Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अपने आवास पर जनसुनवाई कर रहे थे कांग्रेस के ये विधायक...फिर चले थप्पड़-घूंसे

कांग्रेस विधायक रफीक खान गुरुवार को अपने आवास पर जनसुनवाई कर रहे थे. इसके बाद वे विधानसभा जाने के लिए अपने घर से निकले. इस दौरान फरियादी बनकर आए एक पूर्व पैरामिलिट्री कमांडो ने विधायक पर हमला कर दिया.

अपने आवास पर जनसुनवाई कर रहे थे कांग्रेस के ये विधायक...फिर चले थप्पड़-घूंसे

राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur news) में एक पूर्व पैरामिलिट्री कमांडो ने कांग्रेस विधायक रफीक खान (mla rafiq khan viral video) का कॉलर पकड़ लिया और उन पर मुक्का बरसा दिया. फिर विधायक और उनके समर्थक भी उन पर टूट पड़े. फिर समर्थकों ने पूर्व कमांडो की जमकर पिटाई कर दी. विधायक ने अपना बचाव करने की भी कोशिश की. घटना का वीडियो सामने आया है.

ये भी पढ़िए- Jaipur News: राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा, 2 से अधिक बच्चे वाले कर्मचारियों को 22 साल बाद मिलेगी पदोन्नति 

दरअसल, कांग्रेस विधायक रफीक खान गुरुवार को अपने आवास पर जनसुनवाई कर रहे थे. इसके बाद वे विधानसभा जाने के लिए अपने घर से निकले. इस दौरान फरियादी बनकर आए एक पूर्व पैरामिलिट्री कमांडो ने विधायक पर हमला कर दिया. पूर्व कमांडो ने विधायक का कॉलर पकड़ लिया और मुक्का बरसा दिया. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने विधायक से मारपीट करने वाले युवक विकास चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी विकास ने बताया कि उसकी पत्नी नर्सिंगकर्मी है. उसकी पत्नी की ड्यूटी ट्रांसपोर्ट नगर में है. विकास का आरोप है कि वहां मौजूद अन्य स्टाफ विधायक के इशारे पर उसकी पत्नी को परेशान करते हैं. विकास चौधरी इस संबंध में शिकायत लेकर विधायक रफीक खान के पास पहुंचा था। इस दौरान कुछ बात हुई और विकास को गुस्सा आ गया। उसने विधायक को घूसा मार दिया। फिर विधायक के समर्थकों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपूर्द कर दिया।

विकास को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया है

डीसीपी के मुताबिक विधायक रफीक खान से मारपीट का आरोपी विकास चौधरी पैरामिलिट्री फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट रह चुका है, जिसे राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया है। साल 2021 में पेपर लीक से आहत होकर उसने सीआरपीएफ से वीआरएस ले लिया था। फिर वह झुंझुनू में अपने गांव में धरने पर बैठ गया था, तब उसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।