Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: कब्र से निकल गईं लाशें और तैरने लगीं, स्थानीय लोग हुए परेशान ...पढ़िए ये रिपोर्ट

इस संबंध में कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने बताया कि पहाड़ियों के बीच बना सालों पुराना नूर बांध सोमवार सुबह अचानक टूट गया और इसका पानी बस्ती से होते हुए कब्रिस्तान तक पहुंच गया।

Jaipur News: कब्र से निकल गईं लाशें और तैरने लगीं, स्थानीय लोग हुए परेशान ...पढ़िए ये रिपोर्ट

सोमवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में इतनी बारिश हुई कि बांध टूट गया और कब्रिस्तान में पानी भर गया. पानी भरने की वजह से कुछ शव कब्र से बाहर आ गए और तैरने लगे. ये नजारा देख हर कोई दंग रह गया. अब किसी को समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें.

ये भी पढ़िए- राजस्थान विधानसभा में संसद की तरह तीन सत्र चलाने की तैयारी, नए जिलों को लेकर स्पीकर देवनानी ने कह डाली ये बड़ी बात 

तेज बारिश में टूटी नूर के बांध की दीवार

आखिरकार लोगों को नाले में उतरकर शवों को रेस्क्यू करना पड़ा. रेस्क्यू करने के बाद शवों को दोबारा कब्र खोदकर दफनाना पड़ा. ये मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर के खो नागोरियन का है. यहां सोमवार सुबह करीब 9 बजे तेज बारिश हुई. बारिश में नूर के बांध की दीवार टूट गई.

इससे बांध का पानी दरगाह के पीछे स्थित कब्रिस्तान में घुस गया. इस दौरान कब्रिस्तान पूरी तरह बर्बाद हो गया और कब्र से 5 शव बाहर निकलकर तैरने लगे. इसी बीच लोगों ने समझदारी दिखाई और नाले में उतरकर रस्सी के सहारे शवों को बाहर निकाला और फिर वापस कब्र में दफना दिया.

 मामले पर क्या कहा कांग्रेस विधायक ने

इस संबंध में कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने बताया कि पहाड़ियों के बीच बना सालों पुराना नूर बांध सोमवार सुबह अचानक टूट गया और इसका पानी बस्ती से होते हुए कब्रिस्तान तक पहुंच गया। जिससे कुछ शव बह गए। जिन्हें लोगों ने फिर से दफना दिया है। इस संबंध में जयपुर कलेक्टर को अवगत करा दिया गया है और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेज दिया गया है ताकि उचित व्यवस्था की जा सके और भविष्य में बरसात के मौसम में ऐसी घटना न हो।