ज्वेलर्स एसोसिएशन चुनाव का रिजल्ट, यूनाइटेड ग्रुप के 13 और वॉइस ग्रुप के 2 लोग जीते ,आलोक सौंखिया का अध्यक्ष बनना तय
जयपुर, शनिवार को ज्वेलर्स एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हो गए. रात 10 बजे तक चुनाव के रिजल्ट घोषित कर दिए गए. जिसमें यूनाइटेड ज्वेलर्स ग्रुप के 13 और वॉइस ऑफ ज्वेलर्स ग्रुप के 2 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.
जयपुर में ज्वेलर्स एसोसिएशन के चुनाव शनिवार को संपन्न हो गए. जिसमें 4 हजार 954 वोटरों ने वोट किया. रात 10 बजे तक वोटों की गिनती को पूरी कर ली गई. चुनाव अधिकारी सीआर शर्मा ने रात को चुनाव परिणामों की घोषणा की. जिसमें यूनाइटेड ज्वेलर्स ग्रुप के 13 और वॉइस ऑफ ज्वेलर्स ग्रुप के 2 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. जिसके बाद आलोक सौंखिया के ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.
यूनाइटेड ज्वेलर्स ग्रुप के 13 प्रत्याशियों के जीतने के आलोक सौंखिया के अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है. सात दिनों के अंदर नई कार्यकारिणी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मानद मंत्री, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष को चुनेंगे. एक पूर्व अध्यक्ष का मनोनयन होगा और दो सदस्यों को 15 सदस्यों की कार्यकारिणी चुनेंगे, जिससे इस कार्यकारिणी में कुल 18 सदस्य होंगे.
इससें पहले जनता कॉलोनी स्थित जन उपयोगी भवन में वोटिंग कराई गई. वोटिंग के दौरान वॉइस ऑफ ज्वेलर्स टीम के कमल जिंदल ने बताया कि ज्वेलर्स एसोसिएशन के लिए केवाईसी बड़ा मुद्दा है. 150 से 200 लोगों का स्वर्गवास (मृत्यु) हो चुका है. वो भी मेंबर बने हुए. उनका भी वोट डल जाता है. इसे रोकना है.
70 फीसदी वोटिंग
ज्वेलर्स एसोसिएशन चुनाव में 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. इनमें से 15 प्रत्याशियों का कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव किया गया. एसोसिएशन चुनाव में कुल 7,045 सदस्यों में से 4954 लोगों ने वोट किया. जो कुल मतदान का 70 फीसदी रहा.
रिपोर्ट- जितेश जेठानंदानी