Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

काले हिरण के मौत पर सूरतगढ़ में बवाल !, गुस्साए लोगों ने NH-62 किया जाम, ग्रामीण और वनकर्मी आए आमने-सामने

मृत हिरण को डीप फ्रिज में रखकर ट्रैक्टर ट्रॉली में धरना स्थल पर ले जाया गया और रैली निकाली गई. अखिल भारतीय विश्नोई युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित कड़वासरा ने बताया

काले हिरण के मौत पर सूरतगढ़ में बवाल !, गुस्साए लोगों ने NH-62 किया जाम, ग्रामीण और वनकर्मी आए आमने-सामने

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में हिरण शिकार के खिलाफ रविवार से शुरू हुआ आंदोलन मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी है. दोपहर 2.15 बजे लोगों ने पठानकोट (पंजाब) से कांडला पोर्ट (गुजरात) जाने वाले नेशनल हाईवे-62 को जाम कर दिया. ट्रैक्टर से शिकार किये गये हिरण को डीप-फ्रिज में रखकर लोगों ने रैली निकाली.

ये भी पढ़िए- Jaipur News: कोलकाता के बाद जयपुर में हड़कंप ! महिला डॉक्टर ने जताया जान का खतरा,पोस्ट कर लिखा मैं निर्भया... 

मृत हिरण को डीप फ्रिज में रखकर ट्रैक्टर ट्रॉली में धरना स्थल पर ले जाया गया और रैली निकाली गई. अखिल भारतीय विश्नोई युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित कड़वासरा ने बताया- सूरतगढ़ कस्बे के गांव 64 एलएनपी निवासी किसान बजरंग पूनिया को रविवार सुबह 6 बजे झाड़ियों में एक घायल हिरण मिला। उसकी गर्दन के पास गोली का निशान था. बजरंग ने वन्यजीव प्रेमियों को सूचना दी।

वे हिरण को उपचार के लिए रिड़मलसर वन्यजीव संरक्षण चौकी (श्रीगंगानगर) ले गए। लेकिन रास्ते में ही हिरण की मौत हो गई.इसके बाद रायसिंघगर रेंजर जगदेव शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. हमने हिरण का पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया. रविवार को हम रिड़मलसर-भगवानगढ़ रोड (सूरतगढ़) पर 9 डीबीएन की रोही क्षेत्र में हिरण के शव को डीप फ्रीज में रखकर धरने पर बैठ गए।

3 दिन से जारी है धरना

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे के 9 डीबीएन की रोही इलाके में तीन दिन से धरना दिया जा रहा है.
रविवार को हुई इस घटना के बाद बिश्नोई समाज और इलाके के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और नेशनल हाईवे-62 को जाम कर दिया. हमारी मांग है कि श्रीगंगानगर डीएफओ दिलीप सिंह राठौड़ और सूरतगढ़ रेंजर वेदप्रकाश को हटाया जाए. लोग हाईवे की ओर बढ़े तो पुलिस ने सूचना अग्रेषित कर श्रीगंगानगर रोड पर गांव गणेशगढ़ व कैंचियां से पहले ट्रैफिक डायवर्ट करवा दिया। सूरतगढ़ से पहले बीकानेर रोड पर राजियासर के पास चौराहे से बड़े व भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया। जाम स्थल से कई किलोमीटर पहले से लिंक रोड पर चार पहिया वाहन व अन्य छोटे वाहन चलते रहे

रिपोर्ट अमित चौधरी