Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

' हर घर तिरंगा ' कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर ने तिरंगा दौड़ को दिखाई हरी झण्डी, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

जालोर राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को ''हर घर तिरंगा'' कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने जालोर के नये बस स्टैण्ड परिसर से तिरंगा दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

' हर घर तिरंगा ' कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर ने तिरंगा दौड़ को दिखाई हरी झण्डी,  युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

जालोर राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को ''हर घर तिरंगा'' कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने जालोर के नये बस स्टैण्ड परिसर से तिरंगा दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो जालोर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए स्टेडियम जालोर पहुंची। 

ये भी पढ़िए-  Churu News: DMFT की मीटिंग का आयोजन, नदारद रहे तारानगर और सादुलपुर क्षेत्र के विधायक, इतना बजट हुआ जारी 

तिरंगा दौड़ में जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव सहित अधिकारी, कर्मी, युवा व महिलाएं हाथों में तिरंगा झंडा थाम कर लोगों को घर-घर में तिरंगा फहराने के प्रति जागरूक किया. तिरंगा दौड़ के तहत पुरूष वर्ग में मुकेश कुमार पुत्र रणछोड़ाराम प्रथम, भरत मेघवाल पुत्र रणछोड़ाराम द्वितीय तथा जीतेन्द्र मेघवाल पुत्र ओबाराम तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में हिमानी पुत्री दिनेश कुमार प्रथम, दिव्या पुत्री रामकिशोर गोदाराम द्वितीय तथा निशा पुत्री राकेश तृतीय स्थान पर रही। ट्राइकलर रन गतिविधि के दौरान, प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी ली और उसे www.hargarhtiranga.com पर अपलोड किया गया।
इस उपलक्ष्य में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, शिक्षा अधिकारी नरेंद्र परमार, नगर परिषद एटीपी शिवदान जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे.

एक शाम तिरंगे के नाम

"हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के तहत नगर परिषद जालोर द्वारा सायं 6 बजे वीरम मंच पर एक शाम तिरंगे के नाम "तिरंगा कॉन्सर्ट" का आयोजन किया जायेगा।

रिपोर्ट टीआर परिहार