Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

DJ की धुन पर नाच रही थी महिला और फिर मची चीख-पुकार, जानें क्या है पूरा मामला

जेनरेट ने कुछ ही सेकंड में महिला को खींच लिया और उसकी तुरंत मौत हो गई।यह हादसा बालोतरा जिले  के कुंडल गांव में उस वक्त हुआ जब गांव की महिलाएं कृष्ण की मूर्ति विसर्जित करने के लिए तालाब पर पहुंची थीं.

DJ की धुन पर नाच रही थी महिला और फिर मची चीख-पुकार, जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान के बालोतरा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक महिला डीजे पर डांस कर रही थी. डांस में इतना मगन हो गई जिससे कि वह महिला जेनरेटर के करीब पहुंच गई. महिला की चुनरी जेनरेटर के कंटेनर में फंस गई।

ये भी पढ़िए- Dholpur News: 25 हजार रुपए इनामी बदमाश को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार, एमपी-राजस्थान में दर्ज हैं 20 से ज्यादा मामले 

जेनरेट ने कुछ ही सेकंड में महिला को खींच लिया और उसकी तुरंत मौत हो गई।यह हादसा बालोतरा जिले  के कुंडल गांव में उस वक्त हुआ जब गांव की महिलाएं कृष्ण की मूर्ति विसर्जित करने के लिए तालाब पर पहुंची थीं. 36 वर्षीय माफी देवी गांव की महिलाओं के साथ कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण की नौका विहार मूर्ति लेने गयी थी. इस दौरान कई महिलाएं डीजे पर डांस करने लगीं.

मृतक महिला के 4 बच्चे, जिनमें 1 बेटी और 3 बेटे

मामले की जानकारी मिलते ही सिवाना थाना क्षेत्र की पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. सिवाना थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह के अनुसार परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक माफ़ी देवी का पति किसानी का काम करता है और उसके 4 बच्चे हैं, जिनमें 1 बेटी और 3 बेटे हैं।

महिला की चुनरी फसी जेनरेटर में

इसी दौरान डांस करने के दौरान माफी देवी डीजे के जेनरेटर की चपेट में आ गयी. जेनरेटर की चपेट में आने से पहले महिला की चुनरी जेनरेटर में फंस गई और उसके बाद महिला के बाल जेनरेटर में फंस गए. इससे उसके सिर की पूरी त्वचा और बाल अलग हो गये. वही घायल महिला को बालोतरा के नाहटा अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।