Jaisalmer में दिखा वायुसेना का शौर्य, तेज गड़गड़ाहट के साथ गूंजा आसमान, ‘सूर्य किरण’ के हैरतअंगेज करतब जो उड़ा देंगे होश
‘सूर्य किरण’ के 9 हॉक्स ने एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी। शाम साढ़े चार बजे के बाद शुरू हुए इस कार्यक्रम में शहरवासियों सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। लाल रंग के हॉक्स को देख लोगों ने तालियां बजाईं।
जैसलमेर के आसमान में वायुसेना का शौर्य देखने को मिला। जैसलमेर में ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक्स का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित डेडानसर मैदान में आयोजित किया गया। ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इस प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें वायुसेना के आला अधिकारी, सिविल और जिला प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। टीम के असाधारण कौशल, व्यावसायिकता और क्षमताओं का भी प्रदर्शन किया गया।
इसे भी पढ़िये - Sawai Madhopur News: फंदे से झूलता मिला किशोरी का शव, हत्या या आत्महत्या के बीच फसी पहेली, ग्रामीणों का आरोप....
तेज गड़गड़ाहट के साथ गूंजा आसमान
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे पश्चिमी सरहदी जिले जैसलमेर में आज भारतीय वायुसेना ने साहसिक '‘सूर्य किरण’' एरोबेटिक शो का प्रदर्शन किया। जिसमें आज शाम करीब आधे घंटे तक तेज गड़गड़ाहट के साथ जैसलमेर का आसमान साहसिक रंगों में रंग गया। अखिल भारतीय वायु जागरूकता कार्यक्रम के तहत भारतीय वायुसेना की '‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम' ने आज शाम जिला मुख्यालय स्थित डेडानसर मैदान में एरोबेटिक शो का आयोजन किया गया। इस शो में आयोजित एयर शो में ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाए। इस दौरान वायु योद्धाओं के साहसिक प्रदर्शन को देख दर्शक रोमांच से साथ दांतों तले उंगलियां दबाने के मजबूर कर दिया।
सेना के हैरतअंगेज करतब
‘सूर्य किरण’ के 9 हॉक्स ने एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी। शाम साढ़े चार बजे के बाद शुरू हुए इस कार्यक्रम में शहरवासियों सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। लाल रंग के हॉक्स को देख लोगों ने तालियां बजाईं। तीन विमानों ने तीन-तीन के सेट में एक के बाद एक उड़ान भरी और तिरंगा बनाया। ‘सूर्य किरण’ के 9 हॉक्स ने युवाओं को समर्पित करते हुए 'Y' आकार की संरचना बनाई। ‘सूर्य किरण’ के हॉक्स दर्शकों के पीछे से प्रवेश कर आसमान में तिरंगा बना। ‘सूर्य किरण’ एयरोबैटिक टीम ने जैसलमेर के डेडानसर मैदान पर पहली बार प्रदर्शन किया। भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण’ टीम ने सोमवार को जैसलमेर के डेडानसर मैदान में अपने रंगारंग करतब दिखाए। ‘सूर्य किरण’ के 9 हॉक्स ने एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी।
भारतीय वायुसेना ने जैसलमेर में 'सूर्य किरण' एयरोबेटिक शो का किया साहसिक प्रदर्शन,
— Bharat Raftar TV (@BharatRaftarTV) September 17, 2024
सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम ने 9 हॉक्स विमानों के साथ डेडानसर मैदान में शो का किया आयोजन
विमानों ने दिखाए साहसिक करतब, प्रदर्शन ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
टीम ने यूथ को डेडिकेट करते हुए 'Y'… pic.twitter.com/Cqcbfi6f6p
प्रदर्शन ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
इसके बाद विंग कमांडर राजेश की टीम के 2 हॉक्स 1000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाईं ओर से आए और 2 अन्य हॉक्स उसी रफ्तार से दाईं ओर से आकर आमने-सामने एक-दूसरे को क्रॉस कर गए। फिर दाईं ओर से एक हॉक विमान बाईं ओर के 5 हॉक्स के बीच से गुजरा और करतब दिखाए। फिर बाईं ओर से 5 हॉक्स डीएनए फॉर्मेशन में आए, 3 हॉक्स बीच में रहे और 2 ने तीनों के चारों ओर चक्कर लगाया। फिर 2 हॉक्स सामने से आए और सीधे दर्शकों के ऊपर से उड़ गए। आखिर में सभी हॉक्स ने सामने से आकर तरंग शक्ति के प्रतिभागियों को हवाई सलामी देते हुए तिरंगा बनाया। पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा साथ ही सभी ने एयरफोर्स की हौसला अफजाई की।
रिपोर्ट- चंद्र प्रकाश व्यास