Jaisalmer News: ‘श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार’ बाबा के जन्मदिवस पर शुरु हुआ रामदेवरा मेला, 22 घंटे खुला रहेगा बाबा का दरबार
Jaisalmer News: गुरुवार की सुबह बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में बाबा रामसापीर की समाधी पर राव भोम सिंह तंवर व पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी द्वारा पंचामृत सामग्री से अभिषेक किया गया। इसके बाद बाबा रामदेव की समाधि का कलेक्टर प्रताप सिंह व एसपी सुधीर चौधरी ने चांदी की बरक से विशेष श्रृंगार किया और बाबा की समाधि पर चादर व पुष्प मालाए अर्पण की गई।
Jaisalmer News: द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार माने जाने वाले बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा शुक्ला द्वितीया पर गुरुवार कों जैसलमेर जिले का अन्तर प्रान्तीय जग विख्यात 640वां रामदेवरा मेला विधिवत रूप से शुभारम्भ हो रहा है।
अब 22 घंटे खुला रहेगा बाबा का दरबार
गुरुवार की सुबह बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में बाबा रामसापीर की समाधी पर राव भोम सिंह तंवर व पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी द्वारा पंचामृत सामग्री से अभिषेक किया गया। इसके बाद बाबा रामदेव की समाधि का कलेक्टर प्रताप सिंह व एसपी सुधीर चौधरी ने चांदी की बरक से विशेष श्रृंगार किया और बाबा की समाधि पर चादर व पुष्प मालाए अर्पण की गई। इसी के साथ ही ध्वजारोहण, मंगला आरती, स्वर्ण मुकुट धारण के साथ ही बाबा के जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी। मेले के पहले दिन हजारों लोगों की भीड़ लगी हुई है। देशभर से आए श्रद्धालु जयकारों के साथ दर्शन कर रहे है। गुरुवार से बाबा का दरबार 22 घंटे तक भक्तों के लिए खुला रहेगा।
ये भी पढ़ें धौलपुर में चोरी का आतंक, एक रात में 10 घरों में लाखों की चोरी से आमजन में भय
सुबह 3 बजे से लगी परिसर में भक्तों की लाइन
गौरतलब है कि भादवा मेले केआगाज के अवसर पर सुबह 3 बजे पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, एसपी सुधीर चौधरी, राव भोमसिंह तंवर, अशुसिंह तंवर, रामदेवरा सरपंच समन्दर सिंह तंवर, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बाबा रामदेव जी की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया। साथ ही चादर चढ़ाकर पूजा अर्चना की.बाबा रामदेव जी से देश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की गई.मंगला आरती पूजा के बाद से ही दर्शनार्थियों के लिए बाबा के दरबार में दर्शन शुरु हो गए है। भादवा मेले के आगाज के साथ बाबा की नगरी रामदेवरा आज रामसापीर के जयकारों से गूंज उठी है। भादवा मेले के पहले दिन आज अलसुबह तीन बजे ही मंदिर परिसर के आगे श्रद्धालुओं की कतारें लग गई। समाधि स्थल के पट खुलते ही सम्पूर्ण रामदेवरा कस्बा भक्तों की आस्था की गूंज से गुंजायमान रहा। अनुमानित तौर पर दूज के अवसर पर तीन लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे।
बाबा के वंशज बोले भक्तों की पैदल यात्रा हो सफल
बाबा रामदेव के वंशज गादीपति राव भोम सिंह तंवर ने बताया कि बाबा रामदेव जी के मिले का विधिवत्त रूप से शुभारंभ हो गया है। ब्रह्म मुहूर्त में अभिषेक व बाबा के समाधि की पूजा अर्चना मेले के शुभारंभ की घोषणा की है। मैं अपनी व ट्रस्ट की तरफ से आने वाले बाबा के भक्तों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और बाबा से प्रार्थना करता हूं कि आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण करें उनकी पैदल यात्रा को सफल बनाएं।
DM बोले 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन की उम्मीद
जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेले की शुरुआत मंगला आरती से हो गई है। श्रद्धालु काफी भारी तादाद पर बाबा के दरबार में पहुंचे रहे हैं.अगले 10 दिन में करीब 8 से 10 लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आएंगे,ऐसी उम्मीद है। सभी श्रद्धालुओं को मेले की बहुत बहुत बधाई। सभी व्यवस्था एवं अरेंजमेंट हमने अच्छे से कर रखे हैं। किसी भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत हो तो मेला मजिस्ट्रेट से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करवा सकते है। पोकरण विधायक को तारातरा मठ के महंत प्रतापपूरी महाराज ने बताया कि हमारे लोकदेवता आराध्य देवता बाबा रामदेव जी के द्वार पर जो सच्चे भक्त आ रहे है,जिससे की बाबा की अनंत कृपा उन सभी पर बनी रहेगी और यह श्रद्धा का सैलाब जो है हमारी सनातन परम्परा में ऐसे लोकदेवताओं के आशीर्वाद से हो रहा है। मै बाबा के चरणों में प्रार्थना करता हूं कि आपकी कृपा से यह सुख,शांति व समृद्धि बनी रहे.देश और प्रदेश के विकास व उन्नति में आपका आशीर्वाद मिले।
बाइट - प्रताप सिंह,जिला कलेक्टर,जैसलमेर
रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश व्यास