Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में भव्य होगा जन्माष्टमी का जश्न, लड्डू गोपाल पहनेंगे 2.50 लाख की घड़ी, एक क्लिक में पढ़ें सबकुछ

जयपुर में जन्माष्टमी 2024 की धूम, गोपीनाथ मंदिर में श्री कृष्ण को पहनाई जाएगी 2.50 लाख की घड़ी। श्रीनाथजी मंदिर में 21 तोपों की सलामी और गोविंद देव जी मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच भव्य आयोजन। 

राजस्थान में भव्य होगा जन्माष्टमी का जश्न, लड्डू गोपाल पहनेंगे 2.50 लाख की घड़ी, एक क्लिक में पढ़ें सबकुछ

देशभर में जन्माष्टमी की धूम है। मथुरा-वृंदावन के साथ राजस्थान में भी लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव को खास बनाने की तैयारियां चल रही हैं। जगह-जगह मंदिरों को सजाया गया है। इसी कड़ी में गोपीनाथ मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव कुछ ज्यादा खास होने वाला है। जानकारी के अनुसार, जन्माष्टमी पर ठाकुर जी को 2.50 लाख की घड़ी पहनाई जाएगी,जो चर्चा का विषय बना हुआ है। मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंताजाम किये गए हैं। वहीं पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है। 

ये भी पढ़ें- Dholpur News: दुल्हन की तरह जिले भर के मंदिरों में की जा रही सजावट, मंदिरों में सजाई गई झांकी और फूल बंगला

दुल्हन की तरह सजा मंदिर 

जयपुर में लड्डू गोपाल के आगमन के लिए भक्त उत्साहित है। पुष्टिमार्ग के प्रधान प्रति श्रीनाथजी मंदिर में जन्माष्टमी से पहले ही श्रद्धालुओं क सैलाब उमड़ रहा है। वहीं जयपुर में इन दिनों भारी बारिश रही है लेकिन इसके बाद भी हजारो की संख्या में भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर को लाइट-फूलों की मदद से बिल्कुल दुल्हन की तहर सजाया गया है। इससे इतर शहर के ज्यादातर होटल-धर्मशाला फुल बुकिंग पर चल रहे हैं। 

जन्माष्टमी पर पुलिस सतर्क 

मंदिरों में जन्माष्टमी उत्सव के लिए यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कहा कि 26 अगस्त को जयपुर स्थित प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। मंदिरों में सबुह से ही भक्तों की भारी भीड़ है। ऐसे में श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि गोविंद देव जी मंदिर परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर के दिशा-निर्दशों का पालन जरूर करें। 

लड्डू गोपाल को दी जाएगी 21 तोपो की सलामी

वहीं जानकारी के मुताबिक एक तरफ ओर जहां गोपीनाथ मंदिर में ठाकुर जी को 2.50 लाख की घड़ी पहनाई जायेगी तो दूसरी ओर नागद्वारा श्री नाथ जी मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर उन्हें 21 बार तोपों से सलामी दी जाएगी। जिसे देखने दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर पहुंचे रहे हैं। वहीं यातायात व्यवस्था न बिगड़े। इसलिए पुलिस-प्रशासन ने पार्किंग की पूरी व्यवस्था की है।