Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

झालावाड़ में भारी बारिश के बीच बाढ़ का खतरा, खोले गए कालीसिंध बांध के 5 गेंट,कई इलाके जलमग्न

झालावाड़ जिले में कालीसिंध डेम का जलस्तर बढ़ने से 5 गेट खोलकर प्रति सेकंड 55762 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मध्य प्रदेश में हो रही बारिश के कारण कालीसिंध और आहू नदियों में बाढ़ आ गई है, जिससे कई गांवों का संपर्क झालावाड़ शहर से कट गया है।

झालावाड़ में भारी बारिश के बीच बाढ़ का खतरा, खोले गए कालीसिंध बांध के 5 गेंट,कई इलाके जलमग्न

राजस्थान के कई जिलों में बारिश कहर पा रही है। इसी कड़ी में झालावाड़ कालीसिंध बांध के 5 गेटों खोलकर लगभग  55762 क्यूसेक छोड़ा गया। बता दें, सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश में हो रही बारिश के चलते राजस्थान में भी काली सिंध नदी उफान पर है। लगातार नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। बांधसे पानी छोड़ने के कारण आसपास स्थित कई इलाके जलमग्न हो गए। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। 

ये भी पढ़ें- धौलपुर में हाइवे पर भयंकर जलभराव, गड्ढों में फंसकर पलटे ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक

कई गांवों से कटा संपर्क 

दरअसल, झालावाड़ जिले के सबसे बड़े बांध काली सिंध डेम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है इस कारण डेम के 05 गेट 15 मीटर तक खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। वही गेट खोलने से भाव क्षेत्र की गागरोन के काली सिंध और आहू नदी की पुलिया पानी मे डूब गई। वहीं मार्ग बंद होने के कारण लगभघ  एक दर्जन गांव का संपर्क झालावाड़ शहर से कट गया। 

एमपी की बारिश बनी मुसीबत 

गौरतलब है, बांध पर मध्य प्रदेश में हो रही बारिश का असर पड़ रहा है।  इस कारण इसका जल स्तर बढ़ने से सुबह तक 5 गेट खोलकर प्रति सेकंड 55762 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। जैसे ही गेट खोले गए काली सिंध नदी में सैलाब आ गया। वहीं जलस्तर बढ़ने से लगातार आसपास के इलाके जलमगन हो रहे हैं। वहीं प्रशासन ने निचले इलाकों में रहे लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर उन्हें दूसरे स्थान पर जाने के लिए कहा है।