Jhalawar News: भवानीमंडी में दिखा आग का तांडव, राख में बदल गईं दिवाली की खुशियां, दुकानदार को भारी नुकसान
गोदाम के आगे वाले कमरे में रुई पीटने का काम कर रहे थे। अचानक, रुई पीटने वाली मशीन ज्यादा गरम हो गई और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और रुई धू-धू कर जलने लगी।
झालावाड़ जिले के भवानीमंडी कस्बे में एक दर्दनाक हादसे में रुई के गोदाम में आग लगने से लगभग 40 हजार रुपये का माल जलकर राख हो गया। ये घटना संस्कृत स्कूल के पास स्थित शब्बीर मंसूरी के गोदाम में घटी।
इसे भी पढ़िये – RJS Result 2024: हनुमानगढ़ की बेटी ने लहराया परचम, आरजेएस परीक्षा में किया टॉप, राधिका की सफलता की कहानी, पढ़िए....
रुई के गोदाम में लगी आग
गोदाम के आगे वाले कमरे में रुई पीटने का काम कर रहे थे। अचानक, रुई पीटने वाली मशीन ज्यादा गरम हो गई और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप धारण कर लिया और रुई धू-धू कर जलने लगी। शब्बीर कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग की लपटें उठने लगीं। गोदाम में मौजूद उनके परिजन जान बचाकर बाहर भागे।
40 मिनट बाद पाया गया आग पर काबू
आस-पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन रुई तेजी से जल रही थी, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी लगभग 40 मिनट बाद मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग लगने से हुआ भारी नुकसान
इस हादसे में दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि दीपावली के त्यौहार के लिए लोगों ने उन्हें चादर, गद्दे और रजाई बनाने का ऑर्डर दिया था, जिसका काम वो गोदाम में ही कर रहे थे। मशीन में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग ने उनके तैयार माल और कच्चे माल को खाक कर दिया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, उन्हें लगभग 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। ये घटना त्योहारों के सीजन में उनके लिए एक बड़ा झटका है।
रिपोर्ट - अनीस आलम