Jhalawar News: पुलिस की साइबर सेल ने चलाया एन्टी वायरस अभियान अभियान, 120 मोबाइल बरामद किए
जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड़ ऋचा तोमर ने बताया कि मोबाइल गुम होने पर फरियादियों ने ऑनलाइन पुलिस पोर्टल/CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
झालावाड़ जिले में गुमशुदा हो गए मोबाइलों को झालावाड़ पुलिस की साइबर सेल ने 'अभियान एन्टीवायरस' के तहत 120 खोए हुए मोबाइलों को ट्रेस कर मोबाइल मालिकों को लौटाया है।
इसे भी पढ़िये - भाइयों के पास सुरक्षित पहुंचेगी बहनों की राखी, पहली बार डाक विभाग देगा ऐसी खास सुविधा
जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड़ ऋचा तोमर ने बताया कि मोबाइल गुम होने पर फरियादियों ने ऑनलाइन पुलिस पोर्टल/CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके तहत पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर ने एन्टी वायरस अभियान चलाया । अभियान के दौरान जिले की साइबर सेल ने खोए हुए मोबाइल को ट्रेस करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया ।
अब तक प्राप्त खोए हुए मोबाइलों की शिकायतों पर मोबाइलों को सर्च करने के लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके जरिए जिला झालावाड़ में खोए हुए मोबाइलों को तकनीकी सहायता से राजस्थान और मध्यप्रदेश में ट्रेस कर बरामद किया गया । बरामदशुदा मोबाइलों को पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल लौटाए गए। साथ ही वर्तमान में चल रहे साइबर अपराध और सोशल मीडिया से सम्बधित अपराधों के बचाव और सतर्क रहने के लिए समझाइश की गई ।