Jodhpur news: फैक्ट्री की ढह गई दीवार, थम गई इतने लोगों की सांसें, मच गई चीख पुकार
जोधपुर जिले में बारिश का दौर जारी है। जिसको लेकर सरकारी स्कूल ओर गैर सरकारी स्कूलों में दो दिन का अवकाश रखा गया है। जोधपुर शहर में बारिश के चलते आपदा प्रबंधन, नगर निगम, जेडीए, रेस्क्यू टीम को अलर्ट किया गया कहीं पर भी कोई अनहोनी हो तो तुरंत रेस्क्यू टीमें तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं।
जोधपुर बोरानाडा सालावास रोड पर हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और 7 मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। मृतकों के परिजनों के पहुंचने पर शव दिया जाएगा । अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सुमित पंकज ने बताया कि मजदूरों की मौत के बाद जो सहायता समूह राशि सरकार की ओर से दी जाएगी नियम अनुसार 5 लाख दी जाएगी ।
इसे भी पढ़िये - कांग्रेस सांसद ने हाईवे SH-16 मेंं एलिवेटेड रोड की उठाई मांग, हर साल 100 से ज्यादा लोगों होती है मौत, देखें वीडियो
बारिश के चलते स्कूल बंद
बता दें कि जोधपुर जिले में बारिश का दौर जारी है। जिसको लेकर सरकारी स्कूल ओर गैर सरकारी स्कूलों में दो दिन का अवकाश रखा गया है। जोधपुर शहर में बारिश के चलते आपदा प्रबंधन, नगर निगम, जेडीए, रेस्क्यू टीम को अलर्ट किया गया कहीं पर भी कोई अनहोनी हो तो तुरंत रेस्क्यू टीमें तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं।
सभी सरकारी विभाग अलर्ट
जोधपुर शहर के लिए सभी सरकारी विभागों को अलर्ट किया गया । बरसात के चलते प्रभावित जगहों का जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल सहित अधिकारियों ने निरीक्षण किया। साथ ही साथ तत्काल राहत कार्य करने के निर्देश दिए गए।
रिपोर्ट- सुधीर पाल