Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली महोत्सव में पहुंचे उपराष्ट्रपति, देश की न्याय प्रणाली को लेकर कही ये बड़ी बात...

उपराष्ट्रपति ने राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली महोत्सव में की शिरकत। जोधपुर धनखड़ ने न्याय प्रणाली को देश का मजबूत स्तम्भ बताते हुए कहा कि न्याय व्यवस्था ने ही भारत के नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को बरकरार रखा हुआ। 

Rajasthan हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली महोत्सव में पहुंचे उपराष्ट्रपति, देश की न्याय प्रणाली को लेकर कही ये बड़ी बात...

उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने न्याय प्रणाली को देश का मजबूत स्तम्भ बताते हुए कहा कि न्याय व्यवस्था ने ही भारत के नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को बरकरार रखा हुआ। अपने उद्बोधन में उन्होंने कई ऐसे केस व कोर्ट के फैसलों को जिक्र किया। जिनके फैसलों से नागरिकों को मौलिक आजादी का फायदा मिल रहा है। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने यह बात शनिवार सुबह बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के प्लेटिनम सिल्वर जुबली कार्यक्रम में कही।

ये भी पढ़िए- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज से जोधपुर के दौरे पर, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी...

कानूनों के एक-एक प्रावधान का बारीकी से किया परीक्षण

धनखड़ ने कहा कि गृह मंत्रालय ने नए कानूनों के एक-एक प्रावधान का बारीकी से परीक्षण किया है। तकनीकी बदलाव और हमारी जरूरत के कानूनों की दशकों से मांग थी, जिसे सभी पहलुओं का मूल्यांकन करते हुए पूरा किया गया है। यह समूचे देश और जनता के लिए ऐतिहासिक बदलाव है, जो उनकी स्वतंत्रता को और ज्यादा पुख्ता करेगा। उन्होंने उपस्थित न्यायिक अधिकारियों से आह्वान किया कि नए कानूनों की सार्थकता तभी है, जब उन्हें उसी भावना से लागू किया जाए, जिसके लिए आपराधिक कानूनों में आमूलचूल बदलाव किया गया है। इस समूची प्रक्रिया में न्यायिक अधिकारियों की महती भूमिका है। वीओ -उपराष्ट्रपति ने कहा कि लोगों की आजादी उनके जीवन का वह कमजोर पहलू है, जो आपके हाथ में है। ये कानून हमें औपनिवेशिक विरासत से मुक्त करने के लिए तैयार किए गए हैं। 

मानव जीवन का सबसे अनमोल पहलू स्वतंत्रता है

लोग लोकतंत्र से प्यार करते हैं, क्योंकि वे स्वतंत्रता को अपनी जीवनरेखा मानते हैं। कानून प्रजा के लिए या बाहर से काम करने वाली संप्रभु शक्ति के लिए नहीं हैं, बल्कि वे हमारे से हैं, हमारे लिए हैं और हमें उन्हें वास्तविकता में अनुवादित करना है। उन्होंने कहा- मैंने संविधान में एक भयानक अभिव्यक्ति पर आपत्ति जताई है, अधीनस्थ न्यायपालिका। मानव जीवन का सबसे अनमोल पहलू स्वतंत्रता है।

मेरी इच्छा है कि आप इसे खत्म कर दें। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सभी को प्लेटिनियम सिलवर जुबली की बधाई दी। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश एजी मसीह, न्यायाधीश संदीप मेहता, राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनि मोहनइंद्रवरव, विधि मंत्री जोगाराम पटेल, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा व बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन भुवनेश शर्मा सहित कई पूर्व न्यायाधीश व अधिवक्ताओं ने शिरकत की।