Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कन्हैयालाल मर्डर केस: परिवार ने लगाई इंसाफ की गुहार, कहा बस नेताओं के भाषण तक सीमित दिख रहा इंसाफ

राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को एक सनसनी घटना ने सभी के होश उड़ा दिए थे। सुप्रीम टेलर के मालिक कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर मुस्लिम कट्टरपंथी रियाज अत्तारी और गोस मोहम्मद ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दहशत फैलान के इरादे से उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट पर वायरल किया गया था। आज इस घटना को करीब दो साल होने जा रहे हैं। लेकिन परिवार को अभी भी इंसाफ का इंतजार है। भारत रफ़्तार की चुनाव यात्रा के दौरान, जब संवादादाता जितेश जेठानंदानी मेवाड़ों की इस वीर भूमि पर पहुंचें, तो उन्होंने सबसे पहले परिवार का इंसाफ मिला या नहीं? ये जानने की कोशिश की...

कन्हैयालाल मर्डर केस: परिवार ने लगाई इंसाफ की गुहार, कहा बस नेताओं के भाषण तक सीमित दिख रहा इंसाफ
भारत रफ़्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने की कन्हैयालाल के परिवार से बातचीत

राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को एक सनसनी घटना ने सभी के होश उड़ा दिए थे। सुप्रीम टेलर के मालिक कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर मुस्लिम कट्टरपंथी रियाज अत्तारी और गोस मोहम्मद ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दहशत फैलान के इरादे से उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट पर वायरल किया गया था। आज इस घटना को करीब दो साल होने जा रहे हैं। लेकिन परिवार को अभी भी इंसाफ का इंतजार है। भारत रफ़्तार की चुनाव यात्रा के दौरान, जब संवादादाता जितेश जेठानंदानी मेवाड़ों की इस वीर भूमि पर पहुंचें, तो उन्होंने सबसे पहले परिवार का इंसाफ मिला या नहीं? ये जानने की कोशिश की...
नेताओं के भाषण तक इंसाफ हो चला सीमित
संवादादाता ने जब परिवार से इस केस के बारे में पूछा, तो कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश ने बातचीत में कहा कि बड़े-बड़े प्लेटफॉर्म पर नेता इस बारे में बात करते हैं। अभी विधानसभा चुनाव हुए थे, उसमें भी बातें हुईं, अभी लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, उसमें भी बात हो रही है, लेकिन कोई नेता घर नहीं आया, न ही इस बारे में बात की। बड़े प्लेटफॉर्म पर बस इन बातों पर जिक्र होता है।
सभी ने 6 महीने में इंसाफ का किया था वादा
कन्हैयालाल के बेटे ने कहा कि जब ये घटना हुई थी, तो सभी लोगों ने दिलासा दिया था कि आपका केस फास्ट ट्रेक में लेकर जाएंगे। 3 से 6 महीने के भीतर आपको इंसाफ मिलेगा, लेकिन अभी हमें इस बात की भी कोई आशा नहीं दिखाई दे रही है कि हमें इंसाफ कब तक मिलेगा। जब बात करते हैं, तो कहा जाता है एक प्रोसिजर होता है, उसे फॉलो करना पड़ता है। 
आपको बता दें, कि कन्हैयालाल मर्डर केस में 11 आरोपियों के नाम शामिल थे, जिसमें 9 अपराधी जेल में हैं। साथ ही ये मामला जयपुर एनआईए में चल रहा है।