Udaipur news: दो स्टूडेंट के झगड़े से तनाव, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, स्कूलों में भी अवकाश घोषित
तनाव के बाद हिंदू संगठनों ने शहर के कई इलाकों में बाजार बंद करवा दिए। बता जा रहा है कि शहर के एक सरकारी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
उदयपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में लंच के समय चाकू से हमला होने से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। घटना में दो छात्र शामिल थे ।
24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है, जिसको देखते हुए इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी हुआ है। रात 10:00 बजे से अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद रहेगा। संभागीय आयुक्त ने आदेशजारी किया है।
स्कूलों में भी अवकाश घोषित
वहीं घटना के बाद तनाव को देखते हुए कल स्कूलों ने बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है । अधिकांश निजी स्कूलों ने भी अवकाश की घोषणा की है।
हिंदू संगठनों ने बाजार कराए बंद
तनाव के बाद हिंदू संगठनों ने शहर के कई इलाकों में बाजार बंद करवा दिए। बता जा रहा है कि शहर के एक सरकारी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
घटना के बाद आरोपी फरार
घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई। हमले के बाद नाबालिग छात्र मौके से फरार हो गया। घायल छात्र को शिक्षकों ने महाराणा भूपाल (एमबी) अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है।
घटना से गुस्साए लोगों ने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी मार्केट, बापू बाजार और घंटाघर इलाके में दुकानें बंद करवा दी हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती ने बताया कि दोनों नाबालिग करीब 15 साल के हैं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भटियानी चौहट्टा में एक ही कक्षा में पढ़ते हैं।
विवाद की वजह अभी स्पष्ट नहीं
दोनों के बीच विवाद किस वजह से हुआ, यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन लंच टाइम में स्कूल के बाहर दोनों के बीच झगड़ा हुआ है। एक छात्र ने दूसरे की जांघ पर चाकू से दो-तीन वार किए।
घायल छात्र के चिल्लाने पर शिक्षक दौड़े। बच्चे के माता-पिता को सूचना दी गई और बड़ी संख्या में शहरवासी उसे लेकर एमबी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।