Kota news: सड़क सुरक्षा माह की शुरूआत, नियम तोड़ने वालों को पहनाई गई माला, दिया गया फूल
गुमानपुरा घोड़े वाले बाबा चोराहे पर सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ पहले दिन यातायात नियमों की समझाइश।
कोटा के गुमानपुरा घोड़े वाले बाबा चौराहे पर स्थित ट्रैफिक प्वाइंट पर यातायात पखवाड़े की शुरुआत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा ने की। इस मौके पर पहले दिन बिना हेलमेट वाले दो पहिया चालकों को माला पहनाकर और फूल देकर समझाइश की गई।
इसे भी पढ़िये - Alwar news: 'मौत' की चाय, गैस लीकेज होने के चलते लगी भीषण आग, एक की मौत, एक गंभीर रूप से झुलसी
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा ने कहा कि यह पखवाड़ा वाहन चालकों की सुरक्षा की दृष्टि से चलाया गया है ताकि उनके साथ कोई भी हादसा न हो। एडीशनल एसपी संजय शर्मा ने लोगों से कहा कि आप अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग नियमित करें।
घोड़े वाले बाबा चोराहे पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने बिना हेलमेट पहनने वाली महिलाओं को भी रोककर उनकी समझाइश की। कई वाहन चालकों के पास हेलमेट था लेकिन डिक्की में रखा होने पर फटकार भी लगाई गई। इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक कमल किशोर व पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सुधीर पाल