Lok Sabha Election 2024: दीया कुमारी ने सभी 25 सीटें जीतने का किया दावा
Loksabha Elections 2024: मतदान के बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी के काम पर जनता को विश्वास है, उनके कहने पर विश्वास है, उन्होंने 10 सालों में देश की इतनी सेवा की है कि देश की जनता इससे पहले ऐसा कोई प्रधानमंत्री देखा ही नहीं था।
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जयपुर के जनानी ढ्योडी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मतदान दिया। मतदान के बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी के काम पर जनता को विश्वास है, उनके कहने पर विश्वास है, उन्होंने 10 सालों में देश की इतनी सेवा की है कि देश की जनता इससे पहले ऐसा कोई प्रधानमंत्री देखा ही नहीं था। इस बार भी वो बहुत अच्छे वोटों से जीत रहे हैं।
दीया कुमारी ने सभी 25 सीटें जीतने का किया दावा
वहीं मीडिया ने जब राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर कहा कि वो कह रहे है कि 6 से 7 सीटें जीत रहे है। इसपर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि उनको जो कहना है कहने दिजिए।लेकिन बीजेपी 25 की 25 सीटें जीत रही है।
बीजेपी ने महिलाओं को दिए 5 टिकट
वहीं बीजेपी से मंजू शर्मा को टिकट देने पर दीया कुमारी ने कहा कि पार्टी ने एक आम महिला कार्यकर्ता को टिकट दिया है।उनके पिता ने भारतीय जनता पार्टी के बहुत काम किया है। वहीं मंजू शर्मा भी आम कार्यकर्ता के तौर से बीजेपी के लिए सालों से काम कर रही है। उनको टिकट देना खुशी की बात है।बीजेपी ने राजस्थान में महिलाओं को 5 टिकट दिए है। महिलाओं को बीजेपी की तरफ से 33 प्रतिशत आरक्षण भी दिया गया है। महिलाएं जब ठान लेती है तो घर का एक-एक व्यक्ति भी वहीं फैसला लेता है।इससे पहले किसी पार्टी ने महिलाओं के लिए इतना नहीं सोचा था। घरों में अब सीधे गैस पाइपलाइन मिलेगी। पानी मिल रहा हैं, सड़क मिल रही हैं बिजली मिल रही हैं।