Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

लोकसभा चुनाव 2024: क्या इस बार घटेगा राजस्थान में मंत्रियों का कोटा ?

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब एनडीए सरकार गठन की तैयारी में जुटी है. कल एनडीए घटक दलों की बैठक भी की गई और सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को नेता चुना गया. 

लोकसभा चुनाव 2024: क्या इस बार घटेगा राजस्थान में मंत्रियों का कोटा ?

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब एनडीए सरकार गठन की तैयारी में जुटी है. कल एनडीए घटक दलों की बैठक भी की गई और सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को नेता चुना गया. वहीं अब संभावना जताई जा रही है कि आने वाली 9 तारीख को पीएम मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. समारोह को भव्य बनाने के लिए तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रण भेजा जा रही है.

वहीं केंद्रीय कैबिनेट के चेहरों को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. हर किसी की नजर इस ओर है कि किस किस को इस कैबिनेट में हिस्सेदारी मिलने वाली है. कहा जा रहा है कि हर राज्य में बीजेपी और एनडीए के प्रदर्शन के आधार पर ही केंद्रीय कैबिनेट में मंत्रियों को चुना जाएगा.

वहीं इस बार ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है इस बार राजस्थान से इस बार मंत्रियों का कोटा घट जाए. आइए आपको बताते हैं संभावित सांसदों की दावेदारी के बारे में.घटेगा राजस्थान का कोटा !

प्रदेश की 25 लोकसभा सीट में से बीजेपी को 14 सीटें ही मिली हैं. इस हिसाब से मंत्रियों का कोटा पिछली बार से कम हो गया है. 2019 में गठित मोदी सरकार में राजस्थान से 24 सीट के बाद भी लोकसभा स्पीकर और तीन मंत्री बनाये गए. वहीं इस बार मंत्री पद के लिए राजस्थान में छह दिग्गजों की दावेदारी है लेकिन अंतरखाने खबर यही है कि राजस्थान में दो नेताओं को ही मंत्रीपद दिया जाएगा.

स्पीकर बनेंगे बिड़ला !

ओम बिड़ला क्या फिर बनेंगे स्पीकर 
कोटा सीट पर जीत कर ओम बिरला ने हैट्रिक लगाई है. पिछली सरकार में बिड़ला स्पीकर के पद पर थे. इस बार भी संभावना जताई जा रही है कि नरेंद्र मोदी फिर से उन्हें स्पीकर की भूमिका सौंपे.

पूर्व मंत्रियों का मौका मिलेगा ?
बीकानेर लोकसभा सीट से चौथी बार चुनाव जीतने वाले सांसद अर्जुन राम मेघवाल को मंत्री पद मिल सकता है. वहीं जोधपुर से हैट्रिक लगाने वाले गजेंद्र सिंह को लेकर संशय है. इसी तरह अलवर से सांसद बने भूपेन्द्र यादव की भूमिका पर भी नजर बनी है.

जाट और एससी-एसटी समाज से बनेंगे मंत्री !
राजस्थान में जाट समाज और एससी एसटी की नाराज़गी को दूर करने के लिए दोनों वर्ग से भी मंत्री बनाए जा सकते हैं. इनमें झालवाड़ से पांचवी बार के सांसद दुष्यंत सिंह का नाम भी है. वहीं अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी के नाम पर भी चर्चा है. साथ ही उदयपुर से आदिवासी वर्ग के मन्ना लाल रावत के नाम को लेकर भी चर्चा है.

ब्राह्मण चेहरे के तौर सीपी जोशी पर नजर !
ब्राह्मण चेहरे के तौर पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ से तीसरी बार सांसद CP जोशी के नाम की भी चर्चा है. इनके अलावा वैभव गहलोत को बड़े अंतर से हराने वाले पटेल वर्ग से ताल्लुक रखने वाले सांसद लुंबाराम चौधरी और राजसमंद से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली सांसद महिमा सिंह का नाम भी चर्चा में है.