Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

ग्राम पंचायत उदेई कलां में एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

ग्राम पंचायत उदेई कलां तहसील गंगापुर सिटी में कुछ लोगों ने गैर मुमकिन रास्ता के खसरा नंबर 4853 पर अवैध रूप कब्जा कर यहां कुंआ खोदने और तारबंदी कर अतिक्रमण कर लिया है, इससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है.

ग्राम पंचायत उदेई कलां में एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

ग्राम पंचायत उदेई कलां तहसील गंगापुर सिटी में कुछ लोगों ने गैर मुमकिन रास्ता के खसरा नंबर 4853 पर अवैध रूप कब्जा कर यहां कुंआ खोदने और तारबंदी कर अतिक्रमण कर लिया है,इससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है. इस मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम अनूपसिंह को ज्ञापन देकर अतिक्रमण से रास्ते की जमीन पर किए अवैध कब्जा और अतिक्रमण को हटाकर बेदखल करने और आवागमन के लिए रास्ते को सुचारू करवाने की मांग की है.

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत उदेई कलां में भूमि खसरा नंबर 4853 गैर मुमकिन रास्ता है और वर्षों से इस रास्ते से लोग आवागमन करते आ रहे हैं. इसके पास के खसरे में मस्जिद बनी है, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग धार्मिक आराधना के लिए आते हैं और इसी रास्ते का उपयोग करते है.

लेकिन उक्त गैर मुमकिन रास्ते में ग्रामीण शब्बीर ने ग्रामीणों के विरोध के बावजूद अवैध तरीके से कुआं खोदकर और तारबंदी कर काश्त कर ली है. ग्रामीणों ने रास्ते पर कब्जा नहीं करने और सुचारू करने के लिए कहा तो उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि शब्बीर और उसका परिवार आपराधिक और भूमाफिया किस्म का व्यक्ति है. उसे कानून का कोई भय नहीं है. रास्ते पर अतिक्रमण कर कब्जा करने से आवागमन बाधित हो गया और ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने उदेई कलां गांव के ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेकर गैर मुमकिन रास्ते पर अतिक्रमण कर किए गए कब्जे को अतिक्रमण से मुक्त कराकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने और रास्ते को सुचारू करने की मांग की है.

रिपोर्ट - सुधीर पाल