Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

jalaur news: नए जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे ने किया पदभार ग्रहण, बताया किन मुद्दों पर रहेगा फोकस

प्रदीप के. गवांडे उप निवेशन विभाग, बीकानेर के आयुक्त पद से स्थानान्तरित होकर आए हैं। गवांडे प्रबन्ध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक पैट्रोलियम उदयपुर, उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर के निदेशक, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आर.एस.एल.डी.सी.) राजस्थान जयपुर के प्रबन्ध निदेशक समेत कई पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

jalaur news:  नए जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे ने किया पदभार ग्रहण, बताया किन मुद्दों पर रहेगा फोकस

जालोर के नए जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे ने पदभार ग्रहण किया। नवपदस्थापित कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे उप निवेशन विभाग, बीकानेर के आयुक्त पद से स्थानान्तरित होकर आए हैं। गवांडे प्रबन्ध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक पैट्रोलियम उदयपुर, उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर के निदेशक, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आर.एस.एल.डी.सी.) राजस्थान जयपुर के प्रबन्ध निदेशक, जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट चूरू, अतिरिक्त मिशन निदेशक नेशनल हैल्थ मिशन और निदेशक (आई.ई.सी.) और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स एजेंसी जयपुर, राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड जयपुर के प्रबन्ध निदेशक, नगर निगम बीकानेर के आयुक्त सहित विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

बताया किन मुद्दों पर रहेगा फोकस

पदभार ग्रहण करने के उपरांत जिला कलक्टर प्रदीप के. गवांडे ने कहा कि जालोर जिला सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से वैभवशाली रहा है। जिले में केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिले । साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, बिजली और सड़क सहित मूलभूत आवश्यकता से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निराकरण मेरी प्राथमिकता रहेगी।

यह भी पढ़ें-पूर्व CM गहलोत ने लिया भारत रफ़्तार की खबर का संज्ञान, पोस्ट कर मचाई दिल्ली तक खलबली, यमुना जल समझौते से जुड़ा है मामला

पर्यटन और उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

उन्होंने कहा कि ग्रेनाइट सिटी के नाम से मशहूर जालोर जिले में पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा देने के साथ ही जवाबदेहिता और पारदर्शिता के साथ जिले को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सभी जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

 इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी सहित तमाम विभागीय अधिकारी-कार्मिक और मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।