Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Nuh News: कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

नूंह | कांग्रेस पार्टी की ओर से रविवार को नूंह की अनाज मंडी में जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।

Nuh News: कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

नूंह | कांग्रेस पार्टी की ओर से रविवार को नूंह की अनाज मंडी में जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, गुरुग्राम से लोकसभा उम्मीदवार रहे राज बब्बर, सीएलपी उपनेता चौधरी आफताब अहमद मेवात के प्रभारी ललित नागर, विधायक मामन खान, विधायक इल्यास सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मोजूद रहे। 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया संबोधित

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में करीब 2 लाख कर्मचारियों के पद खाली पड़े है, भाजपा सरकार युवाओ को नौकरी ने की जगह भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कच्ची नौकरी दे रही है। प्रदेश में नौकरी परचून की दुकान की तरह बेची जा रही है। पिछले दस साल में भाजपा सरकार ने मेवात का कोई काम नहीं किया। कांग्रेस की सरकार बनने पर मेवात यूनिवर्सिटी, मेवात कैनाल और नूंह से अलवर बोर्डर तक फोरलेन बनाया जाएगा।  

उन्होंने कहा उनकी सरकार आने पर 6000 बुढ़ापा पेंशन, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, दो लाख पक्की सरकारी नौकरी, गैस सिलेंडर 500 रुपए, 100- 100 गज के प्लाट और उनमें दो कमरे बनाए जाएंगे। पदक लाओ पद पाओ योजना फिर शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे टिकिट दे और जो पार्टी से बगावत कर भाजपा को फायदा करने का काम करे जनता उसकी जमानत जप्त कराए। 

पत्रकारों से भी की बात
वहीं बाद में पत्रकारों से बात चीत करते हुए हुड्डा ने जेजेपी नेताओं के राज्य सभा का चुनाव लड़ने बारे कहा कि जेजेपी पहले अपने 10 विधायक तो दिखाए, हुड्डा ने आरोप लगाया जेजेपी भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान भी रहे मौजूद

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने जनसभा और पत्रकारों को संबोधित करते हुए आशंका जताई कि लोक सभा चुनावों की तरह विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा नूंह में सांप्रदायिक झगड़ा करा सकती है। उदय भान ने कहा कि आज भाजपा की प्रदेश सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया है। आज पैदा होने वाला बच्चा एक लाख 62 हजार 300 रुपए कर्ज लेकर पैदा होता हे। विधानसभा चुनावों ने जीतने वाले उम्मीदवार की टिकिट दिया जाएगा और जो कांग्रेस उम्मीदवार को हराने के लिए खड़ा हो उसकी जमानत जप्त कराओ। 

उदय भान ने संगठन को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरी तरह संगठित है, उसका ही नतीजा हे कि लोकसभा चुनावो में कांग्रेस पार्टी ने 19.5 फीसदी अधिक वोट हासिल की है। कांग्रेस के सारे प्रोग्राम योजना के तहत हो रहे है। हर जिला में पार्टी ने प्रभारी नियुक्त किए हुए हैं।

रिपोर्ट- ताहिर हुसैन