रक्षाबंधन पर महिलाओं को राज्य सरकार का तोहफा, रोडवेज बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा
मुख्यमंत्री भजन लाल ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन-सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं को रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा के लिए आदेशित किया है।
इस बार देशभर में 19 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाना है। ये त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें जब भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं तो भाई भी उन्हें हमेशा रक्षा के वादे के साथ उपहार देते हैं। वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन पर यातायात की डिमांड काफी बढ़ जाती है। इसीलिए राज्य सरकार ने राज्य भर की बहनों को तोहफा देने की पहल की है। रक्षाबंधन पर पूरे प्रदेश में महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा रहने वाली है।
इसे भी पढ़िये - टीकाराम जूली का विधानसभा में जोरदार भाषण, बोले भजनलाल सरकार...
मुख्यमंत्री भजन लाल ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन-सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं को रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा के लिए आदेशित किया है।
19 अगस्त रात 11:59 बजे तक मुफ्त यात्रा
रक्षाबंधन 2024 के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाएं और लड़कियां 19 अगस्त रात 11:59 बजे तक रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों (एसी, वोल्वो और ऑल इंडिया परमिट पर संचालित बसों को छोड़कर) में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह छूट राज्य की सीमा तक लागू होगी।
टोल फ्री नंबर भी किया गया जारी
महिलाएं बस संचालन के संबंध में टोल फ्री नंबर 18002000103/149 और विभागीय वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।