Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजसी ठाठ और देसी अन्दाज़, ऐसे हैं मेवाड़ के राजकुमार लक्ष्यराज

भारत में कई ऐसे राजघराने हैं जिनके राजकुमारों की लाइफस्टाइल आज भी सबसे अलग और खास है. आज भी इनके राजसी ठाठ में कोई कमी नहीं हैं लेकिन वो अपनी शाही शान के साथ के साथ आम लोगों में घुल मिल जाते हैं और उनके यही अंदाज बनाते हैं उनको सबसे अलग. इसी लिस्ट में जो नाम सबसे पहले आता है वो नाम है मेवाड़ के शाही घराने के प्रिंस डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ का.

राजसी ठाठ और देसी अन्दाज़, ऐसे हैं मेवाड़ के राजकुमार लक्ष्यराज

अक्सर दुनिया भर के जब राजकुमारों की बात होती है तो लग्जरी लाइफ के मामले में दुबई की प्रिंस की हमेशा चर्चा होती है . लेकिन हमारे भारत में कई ऐसे राजघराने हैं जिनके राजकुमारों की लाइफस्टाइल आज भी सबसे अलग और खास है. आज भी इनके राजसी ठाठ में कोई कमी नहीं हैं लेकिन वो अपनी शाही शान के साथ के साथ आम लोगों में घुल मिल जाते हैं और उनके यही अंदाज बनाते हैं उनको सबसे अलग. इसी लिस्ट में जो नाम सबसे पहले आता है वो नाम है मेवाड़ के शाही घराने के प्रिंस डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ का.

 काफी मिलनसार हैं लक्ष्य राज

 डॉ लक्ष्यराज मेवाड़ अक्सर आम लोगों के साथ घुलते मिलते नजर आ जाते हैं. उनके कई वीडियो और तस्वीरें ऐसी सामने आईं थीं. जिसमें वो ठेले पर चाय पीते और आम जनता के साथ स्ट्रीट फूड का आनंद लेते दिखाई दिए थे. हाल ही में लक्ष्यराज अपनी बहन के घर मायरे की रस्म करने के लिए सिटी पैलेस से बस चलाकर जाते दिखे थे.

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंशज

 बता दें कि, लक्ष्यराज सिंह उदयपुर के अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे हैं. जिनको महाराणा प्रताप का वंशज माना जाता है. लक्ष्यराज की पढाई उदयपुर के महाराजा मेवाड़ स्कूल, अजमेर के मेयो कॉलेज के साथ मुंबई के जीडी सोमानी स्कूल से हुई. यही नहीं इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ब्लू माउंटेन स्कूल से ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया है. राजकुमार लक्ष्यराज HRA ग्रुप ऑफ़ होटल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं.

 ओडिशा के बालांगीर की राजकुमारी से विवाह

राजकुमार लक्ष्यराज की शादी उड़ीसा के बालंगीर के पूर्व शाही परिवार की निवृत्ति कुमारी से 21 जनवरी 2014 को हुई. इनके एक बेटा और दो बेटियां भी हैं.

 एक से एक लक्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

राजकुमार लक्ष्यराज लक्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक रखते हैं . मौजूदा समय में इनके पास एक से एक लक्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है. हाल ही का एक वाक्या है लक्ष्यराज ने महिंद्रा थार खरीदी थी जिसकी डिलीवरी के लिए महिंद्रा कंपनी के ओनर खुद उदयपुर आए थे