Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: "राजस्थान में सब कुछ खास'... ऐसा क्यों बोली डिप्टी सीएम दीया कुमारी, जाने यहां

डिप्टी सीएम दीया कुमारी का राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने का आह्वान! उन्होंने राजस्थानवासियों से अपील की है कि वो राज्य की खूबसूरती और संस्कृति को सोशल मीडिया पर शेयर करें। जानिए उनकी पूरी अपील।

Rajasthan News:  "राजस्थान में सब कुछ खास'... ऐसा क्यों बोली डिप्टी सीएम दीया कुमारी, जाने यहां

राजस्थान में जबसे बीजेपी सरकार आई है। विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। प्रदेश के मुख्य क्षेत्रों को विकस की नई गति दी जा रही है। वहीं, देखा जाये तो सबसे ज्यादा काम पर्यटन क्षेत्र में किया जा रहा है। बता दें, हर साल देश-विदेश से करोड़ों पर्यटक राजस्थान घूमने आते हैं। सरकार टूरिज्म सेक्टर को और भी ज्यादा मजबूत बनाने साथ ही नई दिशा देने के लिए काम कर रही है। पर्यटन मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी का विजन हैं आगामी पांच सालों में राज्य के टूरिज्म सेक्टर को बड़ी गति दी जा सके। इसी कड़ी में एक बार उन्होंने बड़ा बयान दिया है। 

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: कलेक्टर की चुप्पी, पुलिस की ढिलाई, नरेश मीणा कांड की असल कहानी जानें यहां

'राजस्थान में सबकुछ खास'

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान बेहद खास है। यहां पर शायद ही ऐसा कोई कोना जहां से तस्वीर नहीं ली जा सकती हो। राजस्थान का हर कोना बहुत खूबसूरत है। यहां पर हर चीज राजस्थान के इतिहास और यहां की खूबसूरती का वर्णन करती है। इसलिए प्रदेश के साथ टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए आप सभी से आग्रह है ज्यादा से ज्यादा राजस्थान आये और यहां की संस्कृति को पास से देखें।

राजस्थान से लोगों से की अपील

राजस्थान के स्थानीय निवासियों से भी डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने खास अपील की। उन्होंने कहा आम नागरिक होने का आपका कर्तव्य हैं कि पर्यटन स्थलों पर जाकर फोटों लें। उसके बारे में सोशल मीडिया पर बात करें ताकि राजस्थान का गौरव ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। अगर आप ऐसा करते हैं तो राजस्थान के इतिहास से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रुबरू करायेगा साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।