Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राहुल कस्वां ने संसद में लगाई दहाड़, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में कही ये बड़ी बात

खेती-किसानी काफी जोखिम से भरा काम है. कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलें खराब हो जाती हैं। किसानों को ज्यादा नुकसान न हो, इसके लिए पीएम फसल बीमा योजना शुरू की गई।

राहुल कस्वां ने संसद में लगाई दहाड़, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में कही ये बड़ी बात

खेती बहुत जोखिम भरा काम है। कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलें खराब हो जाती हैं। किसानों को ज्यादा नुकसान न हो, इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई। रबी और खरीफ दोनों फसलों का बीमा किया जाता है। इसके लिए किसानों को सिर्फ दो प्रतिशत प्रीमियम देना होता है। बाकी प्रीमियम सरकार भरती है।

ये भी पढ़िए- Jaipur News: राजस्थान के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय की प्रेस कॉन्फ्रेंस बांग्लादेश का मुद्दा जोरों से गरमाया 

क्या कहां चुरू सांसद राहुल कस्वां ने

चुरू सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुद्दा  उठाया। कस्वां ने कहा कि चुरू में खरीफ -2021 का 750 करोड़ रुपए स्वीकृत हुआ। लेकिन, किसानों को 250 करोड़ ही मिले। पिछले 8 महीने में STAC की मीटिंग तक नहीं हुई। ऐसे ने आए दिन किसानों को बीमा क्लेम के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है। साथ ही कस्वां ने सरकार से बकाया बीमा क्लेम जारी करने की मांग की।

आपको बता दें कि फसल नष्ट होने के बाद किसानों को बीमा करवाने और बीमा की शिकायत करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसान आसानी से इस टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको इस नंबर 14447 पर कॉल करना होगा। फिर आपको अपने दस्तावेजों और समस्याओं के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको एक टिकट आईडी दी जाएगी। फिर शिकायत दर्ज करने के बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा। इसके बाद आपको अपनी शिकायत का फॉलोअप करना होगा।

ऐसे करें अपनी फसलों का बीमा

किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (www.pmfby.gov.in) के पोर्टल पर जाकर खरीफ फसलों के लिए अपनी फसलों का बीमा जरूर करवा सकते हैं। इस योजना के तहत अगर किसी किसान की फसल व्यक्तिगत स्तर पर भी खराब होती है तो भी उसे इसका लाभ मिलेगा। पहले सामूहिक स्तर पर खराब हुई फसलों पर ही लाभ मिलता था। अगर प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो जाती हैं तो नुकसान की भरपाई बीमा कंपनियों द्वारा की जाती है।