Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Raisinghnagar News: नेफेड ने छीना किसानों का हक, मूंग खरीद में लगा रहे अड़ंगा, तुलाई राशि देने से किया इनकार

राकेश ठोलिया ने बताया कि नेफेड के इस रवैये से किसानों में भारी रोष है। किसान पहले ही बढ़ती लागत और मौसम की मार से परेशान हैं, ऊपर से उन्हें अपनी फसल का उचित मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है।

Raisinghnagar News: नेफेड ने छीना किसानों का हक, मूंग खरीद में लगा रहे अड़ंगा, तुलाई राशि देने से किया इनकार

रायसिंहनगर में किसानों के लिए मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद का काम शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया है। नेफेड द्वारा तुलाई की राशि देने से इनकार करने पर खरीद प्रक्रिया ठप पड़ गई है। किसानों को चिंता सता रही है कि उनकी मेहनत की कमाई का सही दाम उन्हें कैसे मिलेगा।

इसे भी पढ़िये – Jaipur News: रामगढ़ में गरजे सीएम भजनलाल, विकास का बजाया डंका, कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना, जानें एक क्लिक में 

तुलाई राशि विवाद

क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष राकेश ठोलिया के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने नेफेड के उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने वर्ष 2017 से चली आ रही परंपरा के अनुसार, समर्थन मूल्य पर खरीद के दौरान 25 पैसे प्रति क्विंटल तुलाई की राशि दिए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में ये राशि किसानों को दी जाती रही है, लेकिन इस वर्ष नेफेड द्वारा अचानक इससे इनकार कर दिया गया है।

बढ़ती लागत और मौसम की मार से परेशान किसान

राकेश ठोलिया ने बताया कि नेफेड के इस रवैये से किसानों में भारी रोष है। किसान पहले ही बढ़ती लागत और मौसम की मार से परेशान हैं, ऊपर से उन्हें अपनी फसल का उचित मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर नेफेड ने जल्द ही इस मामले का समाधान नहीं निकाला और तुलाई की राशि देने का फैसला नहीं लिया, तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

किसानों को मिलेगा फसल का सही दाम

इस बीच, स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए नेफेड के अधिकारियों से बातचीत शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का कोई हल निकल जाएगा और किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिल सकेगा। इस गतिरोध के कारण किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है और वे जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।

रिपोर्ट – सुधीर पाल