Rajasthan By-Election: 'हनुमान बेनीवाल के सामने कुछ नहीं सतीश पूनिया', जीत पर बड़ी बात बोल गये नारायण बेनीवाल
राजस्थान के खींवसर में उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस के आरोपों पर जवाब दिया है। नारायण ने कहा है कि खींवसर की जनता आरएलपी के साथ खड़ी है।
राजस्थान में इन दिनों खींवसर सीट पर बीजेपी-आरएलपी जमकर प्रचार-प्रसार कर रही हैं। जिसके चलते अब सियासी बयानबाजी का दौर भी जारी है। कनिका बेनीवाल को चुनौती देने के लिए बीजेपी ने रेवंत डांगा को मैदान में उतारा है। डांगा की चर्चा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि 2023 के चुनावों वह बेनीवाल को तगड़ी फाइट देने में कामयाब रहे थे। खींवसर सीट की राजनीति को पास से समझने एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस बार यहां कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। बहरहाल, लोग कुछ भी कहें लेकिन खींवसर में इस बार हवा का रूख किस ओर है इसके बार में खुद हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नारायण बेनीवाल ने बता दिया। यहां पढ़ें भारत रफ्तार के न्यूज डायरेक्टर जितेश जेठानन्दानी के साथ पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल संग बातचीत के अंश !
ये भी पढ़ें- Rajasthan By-Election: 'कनिक बेनीवाल से आगे कुछ नहीं बीजेपी',जनता ने बता दिया कौन जीतेगा खींवसर का मिजाज !
'हार से पहले बौखलाए बीजेपी-कांग्रेस'
गौरतलब है, इस वक्त हनुमान बेनीवाल कांग्रेस से लेकर बीजेपी के निशाने पर हैं। बीते दिनों दिव्या मदेरणा संग बेनीवाल की जुबानी जंग ने तूल पकड़ लिया था। लगातार बेनीवाल पर लगाये जा रहे आरोपों पर नायारण बेनीवाल ने कहा कि खींवसर की जनता आरएलपी के साथ खड़ी है। यही बात सतीश पूनिया और दिव्या मदरेणा को रास नहीं आ रही है,इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं। बता दें, सतीश पूनिया ने बेनीवाल को घेरते हुए बयान दिया था कि उन्होंने खींवसर को बांग्लादेश बना दिया है, जबकि मदरेणा ने भी खींवसर की तुलना तालिबान से करते हुए आरएलपी प्रमुख पर निशाना साधा था। इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि मैं सतीश पूनिया से केवल एक बात कहना चाहता हूं अगर हनुमान बेनीवाल के साथ जनता नहीं होती तो 2008 से अभी तक चुनाव न जीतते। आप केवल एक बार चुनाव जीते हैं। हनुमान बेनीवाल-सतीश पूनिया की कोई बराबरी नहीं है।
महिला की सुरक्षा चुनावी मुद्दा
नारायण बेनीवाल ने कहा कि खींवसर में विकास की कमी है। पानी,बिजली से सड़क तक हर सुविधा जनता तक हमने पहुंचाई है। वहीं, ज्योति मिर्धा ने बीते दिनों हनुमान बेनीवाल पर महिलाओं का सम्मान न करने का आरोप लगाया था,जिसके जवाब में नारायण बेनीवाल ने कहा कि ये लोग सवाल उठाते हैं ये खुद बताएं महिलाओं के हित के लिए ये कब आगें आये या फिर आंदोलन किया। इस बार महिला सुरक्षा और उनकी शिक्षा हमारा मुद्दा है। वहीं, मिर्धा परिवार पर कहा कि ये लोग भ्रष्ट है, 64 साल की राजनीति में आजतक जनता के लिए कुछ नहीं किया, जिस वजह ये कुंठा में हैं। खींवसर हनुमान बेनवाल का गढ़ था और रहेगा।