Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan By-Election: परिवारवाद में फंसी कांग्रेस ! जीत के लिए बदला फॉर्मूला, खींवसर से BJP नेत की पत्नी को टिकट

Hindi: राजस्थान के सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में परिवारवाद का दबदबा साफ नजर आ रहा है। कांग्रेस ने दो महिलाओं पर भी दांव लगाया है। 

Rajasthan By-Election: परिवारवाद में फंसी कांग्रेस ! जीत के लिए बदला फॉर्मूला, खींवसर से BJP नेत की पत्नी को टिकट

राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी-कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार दोनों दलों ने जिताऊ उम्मीदवारों को सेंटर में रखा है।  बीती रात कांग्रेस ने सभी सात सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया लेकिन इस लिस्ट को देखने के बाद ज्यादातर रणनीतिकार यही कह रहे हैं कांग्रेस चाहे खुद को कितनी भी साफ-सुथरा बताए लेकिन हर चुनाव में परिवारवाद उसपर हावी नजर आता है। एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ। दरअसल, कांग्रेस ने रामगढ़ से दिवंगत विधायक के बेटे आर्यन खान, तो झुंझुनूं से ब्रजेंद्र ओला के बेटे को टिकट दिया है। बता दें, ओला के सांसद बनने से झुंझुनू सीट खाली हुई थी। जबकि खींवसर से रतन चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। उनके पति सवाई सिंह चौधरी रिटायर्ड आईपीएस हैं। 2023 में सवाई बीजेपी के साथ थे लेकिन पत्नी को टिकट मिलने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया। 

ये भी पढ़ें- उपचुनाव में बड़ा दांव, आरएलपी पहली बार परिवार के बाहर दे सकती है टिकट

सात सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान 

कांग्रेस ने सलूंबर से रेशमा मीणा पर दांव लगाया है। जबकि देवली उनियारा सीट से केसी मीणा तो चौरासी से महेश रोत को मैदान में उतरारा है। वहीं सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर गठबंधन की अटकलों पर भी विराम चग चुका है,हालांकि बीजेपी ने छह सीटों अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा की लेकिन चौरासी सीट पर अभी भी उम्मीदवार के नाम का इंतजार है। 

युवाओं और महिलाओं को साधने का प्रयास

कांग्रेस ने टिकट का बंटवारा बड़ी सोच समझकर किया है। जहां चौरासी से युवा चेहरे महेश रोत पर दांव लगाया है। वह छात्र नेता रहे हैं। 2023 के चुनावों में चौरासी से बीएपी प्रमुख राजकुमार रोत ने करीब 70 हजार वोटों से धमाकेदार जीत दर्ज की थी,जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 50 हजार वोट मिले थे। ऐसे में इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होगा। जबकि सलूंबर में बीजेपी ने शांति मीणा को मैदान में उतारा है, जिसे टक्कर देते हुए कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी रेशमा मीणा को टिकट दिया है। 

दौसा सीट पर कांग्रेस ने किया हैरान 

दूसरी ओर सबकी नजरें दौसा सीट पर टिकी थी। यहां से कांग्रेस किसे टिकट देगी। कांग्रेस ने किसी बड़े चेहरे को मौका देने की बजाय नये फेस का दांव चला है। कांग्रेस ने डीसी बैरवा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीजेपी ने इस सीट पर किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है।