Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan By-Election 2024: 'रेवंत तो हमारा चेला न पढ़ा लिखा न कुछ...' खींवसर में गरजे बेनीवाल, जनता से कह डाली ये बात

राजस्थान में उपचुनावों में गरमाहट आई है, जहां RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल को खींवसर में बीजेपी उम्मीदवार रेवंत डांगा से कड़ी टक्कर मिल रही है। बेनीवाल ने वोटरों से भावुक अपील करते हुए विकास का वादा किया है। 

Rajasthan By-Election 2024: 'रेवंत तो हमारा चेला न पढ़ा लिखा न कुछ...'  खींवसर में  गरजे बेनीवाल, जनता से कह डाली ये बात

राजस्थान में उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। सियासी बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। दौसा, खींवसर सीट हॉट सीट है। जहां दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। जहां तक बात आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल की करें तो इस बार खींवसर सीट जीतना उनके लिए आसान नहीं होगा। उन्हें चुनौती देने के लिए बीजेपी ने रेवंत डांगा पर दाव लगाया है तो 2023 के विधानसभा चुनावों में बेनीवाल से मात्र 2 हजार वोटों से हार गए थे। खींवसर की जनता किसे अपना नेता चुनेगी तो वक्त बताएगा हालांकि इस वक्त हनुमान बेनीवाल का बयान वायरल हो रहा है, जहां वह खींवसर की जनता से भावुक अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- Rajasthan By-Election: 'तुम उस परिवार से हो जिसने ठुमके...' उपचुनाव के बीच मदरेणा पर बेनीवाल का हमला, कह दी ये बड़ी बात

रेवंत डांगा पर दिया विवादित बयान !

इन दिनों चुनाव प्रचार के लिए हुनमान बेनीवाल खींवसर में सक्रिय हैं। वह पत्नी कनिका बेनीवाल के पक्ष में माहौल बनाने में कमी नहीं रख रहे हैं। बेनीवाल एक जनसभा रेवंत डांगा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप विधायक क्यों चुनते हैं तो विधानसभा में आपकी आवाज उठा सके। हमारे सामने रेवंत चुनाव लड़ रहा है, जो हमारे पाले से गया। ये पढ़ा लिखा भी नहीं है, अगर उसको बोलो बिल पर तो वह इसे जानता भी नहीं होगा। दुर्भाग्य से ऐसे लोग विधानसभा चले गए तो मजाक बन जाएगी। मेरे से ज्यादा खींवसर की जनता पर सवाल उठेंगे। इस दौरान वह कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते दिखे और कहा कि ये कही भी काम नहीं बल्कि नाश्ता करने जाते हैं। उन्होंने एक बार 32 बार से ज्यादा बार नाश्ता किया। आपको विकास के बारे में बात नहीं करनी है। इस बार खींवसर की जनता हमारा मान रखेगी। 

'खींवसर का विकास मेरी जिम्मेदारी'

इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता विकास चाहती है, आप बताइए ऐसा कौन सा काम है जो इस हनुमान बेनीवाल ने आपके लिए न किया होगा। अगर बजट नहीं है तो मेरा एमपी का पैसा है उसके बदल में बचे हुए काम करवाउंगा। उसकी टेंशन मत लीजिए। जिस तरह आपका आशीर्वाद मिल रहा है, उसे देखकर लग रहा है, इस बार विधायक भी हमारी पार्टी का चुनोगे। आपके लिए लड़ रहा हूं, बस इतना कहूंगा मेरा संघर्ष मेरे लिये नहीं बल्कि आपके लिए है, वोट करते वक्त उसे याद रखना।

'मेरे जैसा संघर्ष नहीं करेगा कोई'

हनुमान बेनीवाल जनता से भावुक अपील करते हुए नजर आये। उन्होंने कहा कि, अगर युवाओं और बच्चों का भविष्य बनाना है तो हनुमान बेनीवाल से  ज्यादा कोई नहीं कर सकता। जो संघर्ष मैंने खींवसर की जनता के लिए किया है वो शायद की कोई करे। यहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है। मैंने आप सबकी मदद से खींवसर की आवाज विधानसभा तक पहुंचाई है। एक-एक वोट चुनाव बदल देता है। आपको तय करना है कि किसे वोट देना है। बड़ी अंतर से जीतने के दिल्ली से लेकर राजस्थान तक मेरा सम्मान बढ़ेगा। मेरा सम्मान मतलब आपका गौरव। फिर पेपरलीक वालों को अरेस्ट करवाउंगा। विकास के साथ कर्जमाफी के साख आंदोलन चलाएंगे। अगर धन्नासेटों का कर्जा माफ किया तो किसान का भी किया जाएग। वहीं, अग्निवीर पर कहा कि इसे भी खत्म कराएंगे।