Churu News: बेटे को आखिरी बार 'खिलाने' की चाह रही अधूरी, नेवी ट्रेनिंग में शहीद हुआ जवान, सचिन पायलट ने जताया शोक
Churu: राजस्थान के रहने वाले राइफलमैन विजय कुमार की महाराष्ट्र में नेवी ट्रेनिंग के दौरान नाव पलटने से मौत हो गई। उनकी शहादत पर पूरे गांव में शोक की लहर है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी शोक व्यक्त किया है।
राजस्थान के रहने वाले राइफलमैन विजय कुमार महाराष्ट्र में ट्रेनिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव चुरू जिले के अंतर्गत आनंदसिंह पुरा की ढाणी आशा गांव पहुंचा, जैसे ही वीर सपूत की शहादत की खबर ग्रामीणों को लगी घर पर भीड़ जुटने लगी। वीरगति को प्राप्त शहीद का पार्थिव शरीर तारानगर पहुंचा जहां उन्हें पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दुखद घटना पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी शोक व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: 'सरकार सो रही है', जंगली सुअरों के आतंक पर भड़के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी
सचिन पायलट ने ट्वीट कर जताया दुख
सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चूरू जिले के वीर सपूत राइफलमैन विजय कुमार धीनवाल जी और एक अन्य जवान की महाराष्ट्र में राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निभाते हुए शहादत की खबर सुनकर दुख हुआ। मैं इन शहीद जवानों की शहादत को नमन करता हूं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनके परिजनों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें।
नेवी ट्रेनिंग के दौरान गई जान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राइफलमैन विजय कुमार और पश्चिम बंगाल के दिवाकर रॉय उस वक्त हादसे का शिकार हो गए जब वह महाराष्ट्र के बेलगाम में नेवी की ट्रेनिंग कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान अचानक से नाव पलट गई। बता दें, विजय की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उनका एक साल का बेटा भी है। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी बेसुध हो गई है। वह मां भी यकीन नहीं कर पा रही है कि अब उसका बेटा दुनिया में नहीं रहा। ग्रामीणों ने बताया विजय तीन साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। वह महीनों बाद गांव आते थे, स्वाभाव के भी अच्छे थे। विजय की तैनाती महाराष्ट्र के बेलगाम 8 राजरीफ में थी।
गांव में शोक की लहर,दुकाने बंद
वहीं राइफमैन विजय कुमार को श्रद्धांजलि देने लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग भारत माता की जय की नारे लगाते नजर आए। ग्रामीणों ने जवान को आखिरी सलामी देते हुए दुकाने बंद कर दीं।