Dungarpur News: स्पेशल प्लान बनाकर पुलिस ने पहले लोकेशन ट्रेस किया, फिर बरामद किए 30 लाख के मोबाइल फोन!
Dungarpur News: डूंगरपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर ये कामयाबी हासिल की है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये फोन करीब 30 लाख रुपए कीमत है। फोन की संख्या 103 है, जिसे वापस लौटाया जा रहा है। एसपी ऑफिस में एसपी मोनिका सैन ने मोबाइल धारकों को बुलाकर मोबाइल सुपुर्द किए।
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। डूंगरपुर पुलिस ने चोरी और गुम हुए 103 मोबाइल बरामद किए है। ये सभी मोबाइल जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी और गुम हुए है। पुलिस ने मंगलवार को मालिकों को उनके मोबाइल वापस लौटाए तो उनके चेहरे पर खुशी छलक उठी।
30 लाख के फोन हुए बरामद
डूंगरपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर ये कामयाबी हासिल की है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये फोन करीब 30 लाख रुपए कीमत है। फोन की संख्या 103 है, जिसे वापस लौटाया जा रहा है। एसपी ऑफिस में एसपी मोनिका सैन ने मोबाइल धारकों को बुलाकर मोबाइल सुपुर्द किए।
ये भी पढ़ें जादू-टोना से पैसा डबल करने की स्कीम, 10 लाख का लगाया चूना, फिर पुलिस ने लिया ये एक्शन
पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर मोबाइल किए जब्त
डूंगरपुर एसपी मोनिका सैन ने बताया की डूंगरपुर जिले के थाना क्षेत्रों में गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन की डिटेल एकत्र कर पुलिस टीमों द्वारा कई दिनों तक तकनीकी विश्लेषण कर मोबाइल फोन को ट्रेस किया। इसके बाद मोबाइल फोन को अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया। इन बरामद मोबाइल फोन के मालिकों ने सीईआईआर पोर्टल पर शिकायतों के साथ अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी आधार पर इन लोगों को बुलाकर मोबाइल सुपुर्द किए हैं।
लोकेशन ट्रेस कर मिली सफलता
डूंगरपुर एसपी मोनिका सैन ने बताया कि विशेष अभियान के तहत करीब 30 लाख रुपए के 103 मोबाइल बरामद किए थे। इन बरामद मोबाइल के मालिकों को मोबाइल सुपुर्द कर दिए गए है। जिले में चोरी और गुम हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए एसपी मोनिका सैन के सुपरविजन मे साइबर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर बरामद करने में सफलता हासिल की है।
बाइट - मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर
रिपोर्ट- सादिक अली