Rajasthan News: चॉकलेट के बदले ले आया विस्फोटक, जेब में फटा पटाखा, उड़ गए चिथड़े
दिवाली की खुशियों में एक दर्दनाक हादसा। झुंझुनूं में 13 साल के बच्चे की जेब में पटाखा फटने से मौत हो गई। बच्चे ने खुद गंधक और पोटेशियम से पटाखा बनाया था। दिवाली पर पटाखों का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें।
दीपावली की तैयारियां पूरी हो चुकी है। 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी। इस बीच पटाखा खरीदने की भी होड़ मची हुई है। अगर पटाखों का इस्तेमाल करते हुए सतर्क न रहा जाए तो ये जान भी ले सकते हैं। पटाखे जलाते समय कभी भी लापरवाही नहीं करना चाहिए नहीं तो एक गलती आप पर भारी पड़ सकती है। दरअसल, ये सब हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि राजस्थान से पटाखें से जुड़ा ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हिलाकर दिया। थोड़ी सी निष्क्रियता ने 13 साल के बच्चे की जान ले ली।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Accident: दिवाली की खुशियां मातम में बदली, राजस्थान में दो बस हादसों में 15 की मौत,50 घायल
बच्चे की जेब में फटा पटाखा
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला झुंझुनूं के सूरजढ़ का है। जहां सूरजगढ कस्वा के रहने वाले 13 वर्षीय लड़के हिमांशु की जेब में पटाखा फटने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतक अपने दोस्त के साथ मिलकर पटाखा बना रहा था। उसने गंधक-पोटेश्यिम की मदद से पटाखा तैयार किया था। इसके बाद कांच की बोतल में इसका एक्सपेरिमेंट भी किया,इस दौरान जेब में रखे पटाखे को चिंगारी मिली वह फट गया। हादसे में हिमांशु को गंभीर चोटों आई। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
झूठ बोलकर मां से लिये थे पैसे
मां रेखा विश्वास ही नहीं कर पा रही कि अब उसका बेटा दुनिया में नहीं रहा। बताया कि बेटे ने 100 रुपए लिये थे। उसने कहा था कि वह जूस और चॉकलेट खायेगा। हालांकि उसने इस पैसों क इस्तेमाल पोटेश्यिम और गंधक खरीदने के लिए कहा और पटाखा तैयार किया। पटाखा बनाते वक्त थोड़ा पाउडर उसने जेब में रखा। पटाखे की चिंगारी उसकी पैंट तक पहुंची और फट गया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। हादसा इतना खतरनाक ता कि हिमांशु के पैर के चिथड़े उतरे गए। मृतक तीन बहनों में इकलौता था। हादसे से घरवाले बदहवास है। इससे इतर ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से कोई भी रिपोर्ट नहीं दी गई है। अगर शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।