Rajasthan Accident: दिवाली की खुशियां मातम में बदली, राजस्थान में दो बस हादसों में 15 की मौत,50 घायल
खबर राजस्थान से है। जहां दिवाली-धनतेरस की खुशियां मातम में बदल गई। एक ओर लोग दीपावली की तैयारी में जुटे थे तो दो अलग-अलग हादसों ने प्रदेशों ने हिलाकर रख दिया। जिस घटना में 15 लोगों की जान चली गई जबकि 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दिवाली से पहले हुए हादसें ने कई लोगों के घर उजाड़ दिया, परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, राज्य में भी शोक है। वहीं, राज्य सरकार ने सीकर हादसे में मुआवजे का ऐलान किया है।
सीकर में भीषणा हादसा
राजस्थान के सीकर में सबसे बड़ा हादसा हुआ। जहां लक्ष्मणगढञ मे एक लग्जरी बस पुलिया से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं, 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 50 लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना बालोतरा के पास स्थित पचपदरा में हुई। एक मिनी बस खड़ी बस से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीकर में कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के अनुसार, सीकर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे स्थित सालासर तिराहे से कई प्राइवेट बस चलती है। लोग धनतेरस की खरीददारी कर बस में सवार हुए थे और घर जा रहा थे। तकरीबन रात के दो बज बस पुलिया की दीवार से टकरा गई। हादसा में बस के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलते मौके पर आला-अधिकारी पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहं डॉक्टरों ने कई लोगों को मृत घोषित कर दिया। इससे इतर सीकर हादसे पर राज्य सरकार ने मृतकों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा तो घायलों को 50 हजार रुपए की राशि दोने की घोषणा की है।
खड़ी बस से टकराई मिनी बस
वहीं, दूसरा हादसा राजस्थान के बालोतरा क्षेत्र में सुबह हुआ। जहां मिनी बस जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाइवे-25 मे एक निजी बस मिनी बस से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। वहीं, चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।