Rajasthan News: छिपते फिर रहे खनन माफिया, भजनलाल सरकार ने तोड़ी कमर, एक पर लगाया इतने करोड़ का जुर्माना
राजस्थान सरकार अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। हाल ही में ब्यावर में एक कंपनी पर 38 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
खबर राजस्थान से है। जहां अवैध खनन जी का जंजाल बन चुका है, जिसे रोकने के लिए भजनलाल सरकार एक्शन मोड में है। अवैध खनन माफियाओं पर लगाम लगाने का सिलसिला बीते कई महीनों से जारी है। ऐसे में एक बार फिर नवीनतम जिले ब्यावर में में कलेक्टर के आदेश पर अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की गई। इतना ही नहीं लीज धारक पर प्रशासन ने 38 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान के डीग में दिनदहाड़े फायरिंग, पार्षद को पैर में लगी गोलियां, घटना का सीसीटीवी हुआ वायरल
आखिर क्या है पूरा मामला ?
बताया जा रहा है रायपुर में लगातार अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद उपखंड अधिकारी, खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने रायपुर स्थित अमरगढ़ गांव में करणी कृपा ग्रेनाइट फर्म मे छापेमारी की। यहां पर जांच में लगभग 1,30,110.96 टन अवैध खनन बरामद किया। कार्रवाई करते हुए आला अधिकारियों ने फर्म पर 37 करोड़ का जुर्माना ठोंका है। ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 5571 वर्ग मीटर में अवैध खनन किया जा रहा था। गांववासियों से लगातार इस विषय में शियाकत मिल रही थी,जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।
खौफ में खनन माफिया
जानकारी के अनुसार, अवैध खनन की सूचना मिलने पर रायपुर के राजस्व और अवैध खनन से जुड़े अधकारी अमरगढ़ के खसरा नंबर 84पहुंचे। जहां कोई भी लीज होल्डर नहीं मौजूद था। यहां तक माइनिंग लीज का रिकॉर्ड भी राजस्व दस्तावेजों में नहीं पाया गया। यहां अवैध ढंग से अतिक्रमण कर खनन किया जा रहा था। जिसके चलते एक्शन लिया गया। बता दें, बीते कई महीनों से खनन माफियाओं पर सरकार का चाबुक चल रहा है। जिससे माफियाओं में डर का माहौल है।