Jaipur News: राजस्थान में 8 एक्सप्रेस वे निर्माण को मंजूरी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं- प्रदेश...
Rajasthan expressway development: राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा 2406 किलोमीटर के 8 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण प्रस्तावित है, जो राज्य के सड़क नेटवर्क को मजबूत कर आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।
जयपुर। राजस्थान में सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए राज्य की भजनलाल सरकार कई मेगा प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। इसी कड़ी में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सूबे की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने 2406 किलोमीटर के 8 नये ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के प्रस्तावित निर्माण कार्य को मूंजरी दे दी है। सरकार के इस कदम से प्रदेश में सड़कों का जाल और भी ज्यादा मजबूत होगा और ट्रांसपोटेशन को बढ़ावा मिलेगा।
चरणबद्ध तरीके से तैयार होंगे एक्सप्रेस वे
वहीं ज्यादा जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि बजट घोषणा 2024-2025 में क्रमबद्ध तरीके से प्रदेश में 8 नये ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए 30 करोड़ से ज्यादा का बजट प्रस्तावित है। कहा कि रोड नेटवर्क के विकास से राज्य के आर्थिक विकास को पंख लगेंगे। वहीं ये आसपास के राज्यों के साथ सीधी कनेक्टिविटी भी देंगे जो प्रदेश में निवेश का आधार बनेगा। उन्होंने कहा इससे किसान भाई सीधे बड़े बाजारों तक पहुंच सकेंगे और आय में वृद्धि के मार्ग खुलेंगे। पर्यटन के लिहाज भी नए एक्सप्रेस वे का निर्माण भी महत्वपूर्ण है। उम्मीद है इससे राजस्थान टूरिज्म में बड़ा उछाल देने को मिलेगा।
इन 8 एक्सप्रेस वे का निर्माण प्रस्तावित
बता दें,181 किलोमीटर लंबे कोटपुतली-किशनगढ़ एक्सप्रेस वे,बीकानेर-कोटपुतली 295 किलोमीटर,व्यावर -भरतपुर 342KM, जालौर -झालावाड 402,अजमेर-बांसवाड़ा 358 342KM इसके साथ ही जयपुर से फलौदी तक 34 और श्रीगंगानगर -कोटपुतली तक 290 किलोमीटर एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- CM भजनलाल ने खोला खजाना, इन बड़े प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी, पढ़ें इस रिपोर्ट में