Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Highcourt News: उम्रकैद की सजा काट रहा आसाराम, आएगा जेल से बाहर, कोर्ट ने दिया यह आदेश...

यौन उत्पीड़न मामले में राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे बाबा आसाराम को जोधपुर हाई कोर्ट से राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने आसाराम की 7 दिन की पैरोल मंजूर कर ली है.

Rajasthan Highcourt News: उम्रकैद की सजा काट रहा आसाराम, आएगा जेल से बाहर, कोर्ट ने दिया यह आदेश...

राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान हाईकोर्ट से आसाराम को राहत मिल गई है. वह समलैंगिकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल की सजा काट रहा है। अब राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम के इलाज के लिए 7 दिन की पैरोल योजना बनाई है. आसाराम पुलिस हिरासत में इलाज के लिए महाराष्ट्र जाएंगे.

ये भी पढ़िए- Jaipur News: देश का कोना कोना आजादी के रंग में रंगा, सीएम भजनलाल ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा 

उम्र कैद की सजा काट रहा आसाराम

राजस्थान हाई कोर्ट के जज जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने उनकी अंतरिम पैरोल पर विचार किया है. आपको बता दें कि आसाराम विदेशी बनकर जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है. आसाराम अचानक गायब हो गए थे. यौन उत्पीड़न मामले में राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे बाबा आसाराम को जोधपुर हाई कोर्ट से राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने आसाराम की 7 दिन की पैरोल मंजूर कर ली है. पैरोल की वजह आसाराम की बीमारी है. इलाज के लिए पैरोल मिल गई है. अब पुणे के माधोबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज होगा। जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की कोर्ट में आसाराम की पैरोल को मंजूरी दे दी गई. वह पिछले चार दिनों से जोधपुर एम्स में भर्ती हैं.

पैरोल के लिए दाखिल की थी अर्जी

आसाराम ने पैरोल के लिए अर्जी दाखिल की है. क्योंकि वह काफी समय से बीमार थे. इससे पहले जोधपुर के आयुर्वेदिक अस्पताल में पुलिस की निगरानी में इलाज चला। जहां पुणे से आए डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. इसके बाद उन्हें जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. अब पैरोल मंजूर होने के बाद महाराष्ट्र के पुणे के डॉक्टर इलाज करेंगे। आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम को मंगलवार सुबह एक बार फिर से छुट्टी दे दी गई है. इस बार उन्हें 21 दिन की पैरोल मिली है. वह मंगलवार को जेल से बाहर आये.