Jaipur: पहले लिफ्ट फिर ब्लैकमेल कर मांगती पैसा, पुलिस ने शातिर महिला को किया अरेस्ट,जानें पूरा मामला
Jaipur Crime News: जयपुर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया जो सुनसान रास्तों पर लिफ्ट मांगकर लोगों को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठती थी। महिला पर 13 मामले दर्ज हैं।
Jaipur News: जयपुर पुलिस ने हैरान कर देने वाले मामला का खुलासा किया है। जहां पहले एक महिला लोगों से सुनसान रास्ते पर लिफ्ट मांगती और बाद में उन्हें दुष्कर्म के केस में फंसाकर पैसे ऐंठती। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस लंबे समय से महिला की तलाश कर रही थी, उस पर 13 से ज्यादा मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
पहचान छिपाकर रहती थी आरोपी महिला
बताया जा रहा है, महिला मध्य प्रदेश के उज्जैन की निवासी है। वह जयपुर में पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग किराये के मकानों में रहती छी। उसने पहचान छुपाने के लिए हर बार नाम बदला। नूनी,शानू,नूरी, नूना, निशा, नूनहार जैसे कई नामों से लोग उसे जानते थी। वहीं पुलिस के पास बीते 10 वर्षों में झोटावाड़ा, बनी पार्क,ज्योति नगर समेत कई थानों में आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमें दर्ज हुए हैं। जबकि चोरी की घटनाओं में भी महिला का नाम सामने आ चुका है।
पुलिस ने किया मामला का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, बीती 22 अगस्त को पुलिस में तहरीर दी गई थी कि एक महिला ने रास्ते में लिफ्ट मांगी। जब उसने उस महिला की मदद की तो कुछ समय बाद वह छेड़छाड़-रेप के झूठे आरोप लगाकर पैसे मांगने लगी। जब पीड़ित ने उसे पैसे देने से मना किया तो धमकी देने पर उतर आई और फोन पर जल्द से जल्द पैसे देने की बात कही। इसकी बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दी। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता लगा शहर की कई पुलिस थानों को महिला की तालाश है। इस दौरान एक होटल से आरोपित को गिरफ्तार किया गया। वह ठगी करने के बाद कई दिनों तक होटल में रहती थी और फोन कर डरा धमकाकर पैसों की मांग करती थी।