Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान के मंत्री जोगाराम पटेल ने विधानसभा को सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन ...

जयपुर, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शनिवार को राजस्थान विधानसभा में फर्जी आधार कार्ड बनाने में संलिप्त आधार केन्द्रों और ई-मित्र संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

राजस्थान के मंत्री जोगाराम पटेल ने विधानसभा को सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन ...

शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक रतन देवासी ने पश्चिमी राजस्थान में कथित तौर पर फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने का मामला उठाया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पटेल ने कहा कि इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे राज्य में अभियान चलाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि राज्य में संचालित सभी 'ई-मित्र' और आधार केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा और आधार मशीनों की वार्षिक रिपोर्ट मांगी जाएगी और उनकी जांच की जाएगी।

ये भी पढ़े- राजस्थान: अलवर में मालगाड़ी पटरी से उतरी, सेवाएं प्रभावित नहीं 

उन्होंने कहा कि 'ई-मित्र' संचालकों को केंद्रों के बाहर मुफ्त और सशुल्क सेवाओं के बारे में सभी जानकारी लिखना अनिवार्य किया जाएगा, किसी से अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। पटेल ने कहा कि पाकिस्तान की सीमा से लगे जिलों में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले अधिकृत केंद्र राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है।’’ उन्होंने सदन को बताया कि फर्जी आधार कार्ड बनाने में संलिप्त ई-मित्र और आधार केंद्र संचालकों के खिलाफ 21 जून को सांचौर जिले के सरवाना थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पटेल ने बताया कि मामले की जानकारी केंद्र सरकार को दे दी गई है और मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए अनुरोध पत्र भी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मामले में नामजद तोगाराम, गणपत सिंह और कन्हैया लाल फरार हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार का एक अन्य मामला सांचौर जिले के चितलवाना थाने में भी दर्ज किया गया है तथा आरोपी मनोहर लाल को 21 जून को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सांचौर जिले में ई-मित्र संचालकों एवं आधार केन्द्रों पर प्रभावी निगरानी की जा रही है तथा फर्जी आधार कार्ड बनाने में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन सदन को दिया।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी चिंता व्यक्त की और कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है।