Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मौसम विभाग आने वाले चार दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने बताया कि आने वाले दिनों बड़ामेर में जयपुर जैसे बारिश देखने को मिल सकती है. 

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

पिंक सीटी जयपुर में शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अभी आगे भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि 16 अगस्त तक भारी बारिश जारी रहेगी. अगले 48 घंटे में मानसून के ओर तेज होने की संभावना है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के रास्ते मानसून राजस्थान में प्रवेश करेंगा. मौसम विभाग ने बताया कि कम दवाब के कारण इसका असर हमें राजस्थान के पूर्वी दक्षिण भाग के कुछ हिस्सों में सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा. इसी के साथ 4 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.

कोटा और उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट

 मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में  राजस्थान के एक- दो जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. IMD के अनुमान के मुताबिक आने वाली 4 से 6 अगस्त के बीच जयपुर,अजमेर, जोधपुर और बीकानेर के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही बाड़मेर के लिए भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार कोटा और उदयपुर संभाग में 3 व 4 अगस्त तक को भारी बारिश होने की संभावना है.

अगले सप्ताह तक मानसून रहेगा एक्टिव

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा. भारी बारिश के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है.अब प्रशासन भी पूरी तरह तैयार होने का दावा कर रहा है.