Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अभी और आफत मचाएगी बारिश ! जानिए किन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार, वेलमार्क लो प्रेशर आज फिर से मजबूत होकर डिप्रेशन में बदल गया है।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अभी और आफत मचाएगी बारिश ! जानिए किन जिलों में अलर्ट जारी

इस साल मानसून पूरे शबाब पर है, यही वजह है कि राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के चलते 25 साल से सूखे पड़े बांधों में पानी की आवक होने से लोग खुश हैं। वहीं, दूसरी ओर मूसलाधार बारिश के चलते लोगों का हाल बेहाल हो गया है। ताजा हालात के मुताबिक, बारिश का यह दौर अगले 48 घंटे तक जारी रहेगा।

इसे भी पढ़िये - Karauli: ट्रांसफर के बाद भी SDM ले रही थी एक्शन, पुलिस की मौजूदगी पर भी हुई चोटी पकड़कर खींचतान, ग्रामीणों ने लगाए आरोप!

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार, वेलमार्क लो प्रेशर आज फिर से मजबूत होकर डिप्रेशन में बदल गया है। फिलहाल यह उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में राजस्थान के उत्तर-पश्चिम दिशा में पश्चिमी यूपी की ओर बढ़ने की भारी संभावना है।

इन इलाकों के लिए जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक 13 सितंबर को भरतपुर, जयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में बारिश की संभावना है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की तात्कालिक चेतावनी के अनुसार, धौलपुर, बारां, पाली, अजमेर, जयपुर, सवाई माधोपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अनुसार कुछ जिलों में गरज के साथ हल्की से धीमी बारिश होने की संभावना है।