Rajasthan Weather: : दिवाली के बाद राजस्थान में सर्दी का सितम, नवबंर में गिरा तापमान, कड़ाके की ठंड के लिए रहे तैयार
राजस्थान में दिवाली के बाद तापमान में गिरावट, गलन की शुरुआत, प्रदूषण में वृद्धि और दिसंबर में कड़ाके की ठंड की संभावना। मौसम विभाग की पूरी जानकारी यहां पढ़ें।
खबर राजस्थान से है। जहां दिवाली के बाद अचानक से मौसम ने करवट ले ली है और तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है। कुछ जिलों में गलन ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले हफ्तों में ठंड बढ़ेगी। जबकि दिसंबर के पहले सप्ताह से कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रह सकता है। वहीं, गुलाबी ठंड के बाद गरम कपड़े निकलने लगे हैं। ऐसे में कुछ सप्ताह बाद सर्दी अपना सितम दिखाएगी।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: कागजों तक ही सीमित रहे दिशा-निर्देश, प्रशासन के दावे फेल, दिवाली पर आतिशबाजी के बाद प्रदूषण का कहर
दिवाली के बाद प्रदूषित हुई आबोहवा
वहीं, दिल्ली क्या राजस्थान में दिवाली पर हुई आतिशबाजी के कारण प्रदूषण उच्च स्तर पर पहुंच गया है। जयपुर का एक्यूआई 300 दर्दज किया गया है। जबकि अन्य क्षेत्रों में AQI 200 के आसपास है। गौरतलब है, सरकार ने आतिशबाजी और पटाखों के लिए समयसीमा निर्धारित की थी हालांकि ये केवल कागजों तक रह गया। दीपावली के बाद राजधानी जयपुर,अमेजर, भरतपुर, भिवाड़ी, दौसा,चुरू, धौलपुर, हनुमानगढ़,जैसलमेर, जालौर, नागौर, सीकर, श्रीगंगानगा टोंक व उदयपुर की हवा सबसे ज्यादा खराब रही।
कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार
मौसम विभाग ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार रहें। दिसंबर से जनवरी के बीच कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस साल पिछले वर्षों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ सकती है। वहीं,दिवाली के बाद गुलाबी ठंड की शुरुआत हो जाती है हालांकि इस बार नवंबर महीने में पारा 20 डिग्र से नीचे पहुंच गया है। सुबह-रात सर्द होने लगी है। ऐसे में दिसंबर आते-आते ठंड और बढ़ेगी।