Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur news: रामदेवरा में गजब का आयोजन, क्विंटलों भांग की ठंडाई गटक गए लोग, फिर दिखा गजब का नजारा

भांग प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। यह कार्यक्रम लोक देवता बाबा रामदेव के 640वें भादवा मेले के दौरान आयोजित किया मिलन मेले में काफी चर्चा का विषय रही।

Jaipur news: रामदेवरा में गजब का आयोजन, क्विंटलों भांग की ठंडाई गटक गए लोग, फिर दिखा गजब का नजारा

राजस्थान के प्रसिद्ध रामदेवरा में चल रहे मेले में भांग प्रेमियों का अनोखा जमावड़ा देखने को मिला। इस दौरान मेले में अखिल भारतीय भंग स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें देशभर से भांग प्रेमियों ने हिस्सा लिया, जहां भांग प्रेमियों ने महज आधे घंटे में डेढ़ क्विंटल भांग को पिया है। 

बाबा रामदेव का 640वां भादवा मेला

इस दौरान भांग प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। यह कार्यक्रम लोक देवता बाबा रामदेव के 640वें भादवा मेले के दौरान आयोजित किया मिलन मेले में काफी चर्चा का विषय रही। 

1 क्विंटल दूध की भांग की ठंडाई

यह अखिल भारतीय भांग स्नेह मिलन समारोह रामदेवरा में हर वर्ष आयोजित होने वाले लोक देवता बाबा रामदेव के भादवा मेले में आयोजित किया जाता है। इसमें देश के विभिन्न स्थानों से भांग प्रेमियों ने भाग लिया। 

ऐसे तैयारी की गई ठंडाई

इस कार्यक्रम के दौरान एक क्विंटल दूध, 21 किलो काजू, बादाम, अखरोट, मिश्री समेत कई सामग्रियों को मिलाकर 11 किलो भांग तैयार की गई। इसके बाद भगवान शंकर के वैदिक मंत्रों और ओम नम: शिवाय के जाप के साथ इस भांग का सेवन शुरू किया गया। भगवान शंकर के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भांग घोट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 2 घंटे लगे। इसके बाद भांग मिलाकर ठंडाई तैयार की गई। यह भांग बाबा रामदेव की समाधि और भगवान शंकर को चढ़ाई गई।कार्यक्रम में शामिल लोगों ने आधे घंटे में ताबड़तोड़ डेढ़ क्विंटल गांजा पी लिया। इस कार्यक्रम में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू, जोधपुर, पाली सहित अन्य स्थानों से भांग प्रेमियों ने भाग लिया।