Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Churu News: रतनगढ़ में सड़क दुर्घटना, टैम्पो पलटने से घायल हुए 15 श्रद्धालु, तीन की हालत गंभीर

रतनगढ़ में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसे में श्रद्धालुओं से भरा टैम्पो पलट गया, जिससे 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया। 

Churu News: रतनगढ़ में सड़क दुर्घटना, टैम्पो पलटने से घायल हुए 15 श्रद्धालु, तीन की हालत गंभीर

कल शुक्रवार शाम को रतनगढ़ के गुंसाईसर फांटा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था। इस हादसे में खाटूश्यामजी जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया था। इस घटना में टैम्पो में सवार 15 लोग घायल हो गए थे, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- बाहरी शराब के खिलाफ आबकारी विभाग अलवर का एक्शन देखकर दंग रह गए बार मालिक

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी घायलों को रतनगढ़ के एक सरकारी अस्पताल लाया गया। इसके बाद प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। इन घायल व्यक्तियों की पहचान हनुमानगढ़ निवासी 20 वर्षीय मोनू, 19 वर्षीय देव, 27 वर्षीय बबलू, और अन्य श्रद्धालुओं के रूप में की गई है। अन्य घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

कैसे हुई दुर्घटना

इन सभी लोगों को गुरुवार को हनुमानगढ़ से सालासर के लिए रवाना किया गया था और आज सालासर में दर्शन करने के बाद खाटूश्यामजी जा रहे थे। बीते दोपहर लगभग 5 बजे यह दुर्घटना हुई थी। वहां के स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी, जो कि मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के साथ में घायलों को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अस्पताल पहुंचायाय़

अस्पताल में चल रहा इलाज

अस्पताल में घायलों के स्वास्थ्य के बारे में पता करने और उनकी सहायता के लिए युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका, सन्दीप सिंह भोजासर, और मुकेश नैण पहुंचे थे। उन्होंने घायलों को राहत पहुंचाने का कार्य किया और साथ ही घायलों के परिजनों को भी सांत्वना दी। पुलिस ने भी इस घटना की गंभीरता से जानकारी ली और हादसे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय अधिकारियों ने इस हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।