बीजेपी राजस्थान प्रभारी राधा मोहन दास को सचिन पायलट ने दिया ऐसा जवाब कि सुनते ही रह गए !
सचिन पायलट ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ''आगे क्या होगा, यह जनता तय करेगी. राज्य में उपचुनाव भी होंगे. जो लोग मुझे जानते हैं, वे कहेंगे कि हमने कभी मर्यादा और संयम की सीमा नहीं लांघी''।
राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. इस बीच बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन दास ने विधानसभा में सचिन पायलट पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था, 'सचिन पायलट का युग खत्म हो गया है और अब उनमें वो बात नहीं रही.' अब इस पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने करारा जवाब दिया है.
इसे भी पढ़िये - राजस्थान बीजेपी प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, मेरी जान को खतरा....उसके लिए सिर्फ....
सचिन ने दिया जवाब
सचिन पायलट ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ''आगे क्या होगा, यह जनता तय करेगी. राज्य में उपचुनाव भी होंगे. जो लोग मुझे जानते हैं, वे कहेंगे कि हमने कभी मर्यादा और संयम की सीमा नहीं लांघी''। हमारे बड़े से बड़े विरोधी भी यही मानते हैं।”
मर्यादित भाषा का प्रयोग करने की सलाह
उन्होंने कहा, "राजनीति मुद्दों और सिद्धांतों के बारे में होनी चाहिए। राजस्थान की पुरानी परंपरा 'अतिथि देवो भव' का पालन करना महत्वपूर्ण है। जो भी यहां आता है उसका स्वागत है। उन्हें अपने विचार व्यक्त करने का पूरा अधिकार है, लेकिन गरिमापूर्ण और संयमित तरीके से। मर्यादित भाषा का प्रयोग करें।"
Sachin Pilot ने दिया BJP प्रभारी Radha Mohan Agrawal को जवाब #sachinpilot #radhamohanagrawal #rajasthannews #BJP@SachinPilot pic.twitter.com/9PeWKrbD8U
— Bharat Raftar TV (@BharatRaftarTV) August 28, 2024
जनता को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा, ''राजनीति में विरोध करने की एक गरिमा होती है। विचारों का विरोध किया जा सकता है, लेकिन भाषा की गरिमा बनाए रखना जरूरी है। हम उस कांग्रेस से हैं जिसका 130 साल का इतिहास है। हम सत्ता में सबको साथ लेकर चले, हमने वैचारिक तौर पर बड़े नेताओं का विरोध भी किया, लेकिन भाषा के स्तर को कभी गिरने नहीं दिया'' ।