Sanjivani Scam Case: गजेंद्र सिंह शेखावत के क्लीन चिट पर गहलोत के बड़े बयान से गरमाई सियासत, Bjp पर करारा हमला, पढ़िये...
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को क्लीन चिट मिलने के मामले पर प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार को अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबी पोस्ट कर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को हाईकोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है, जिस पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा बयान जारी किया है और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
इसे भी पढ़िये - Lawrence Bishnoi ने अजमेर जेल में भी बना ली अपनी हुकुमत, कैसे बन बैठा अघोषित जेलर ? जिसने उड़ा दिए सबके होश
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को क्लीन चिट मिलने के मामले पर प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार को अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबी पोस्ट कर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद बनी भाजपा सरकार के दबाव में SOG ने इस मामले में यू-टर्न ले लिया।
अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट
अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा- संजीवनी मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दायर मामले में हाईकोर्ट का फैसला SOG द्वारा वर्तमान में कोर्ट के समक्ष रखे गए तथ्यों के आधार पर आया है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद SOG ने हाईकोर्ट में यू-टर्न ले लिया था।
संजीवनी प्रकरण को लेकर केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा दायर एक मुकदमे में हाईकोर्ट का फैसला वर्तमान में अदालत के सामने SOG द्वारा रखे गए तथ्यों के आधार पर आया है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद SOG ने हाईकोर्ट में यू-टर्न ले लिया।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 26, 2024
इस केस के जांच अधिकारी (IO)…
इस मामले के जांच अधिकारी को भी हटा दिया गया और भाजपा सरकार द्वारा नामित सरकारी वकीलों ने भी केंद्रीय मंत्री का पक्ष लिया। इतना कुछ होने के बावजूद भी हाईकोर्ट ने मंत्री की याचिका के अनुसार एफआईआर को रद्द नहीं किया है। हाईकोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट से अनुमति लेकर आगे की कार्रवाई की जा सकती है।
पूर्व सीएम के बयान से गरमाई सियासत
राजस्थान में कॉपरेट सोसाइटी संजीवनी में निवेशकों के पैसे के गबन के मामले में बुधवार को हाईकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बरी कर दिया। अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मामले पर प्रतिक्रिया देकर फिर सियासत गरमा दी है।
राज्य सरकार के दबाव में SOG ने लिया यू-टर्न
संजीवनी मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को क्लीन चिट दिए जाने पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दबाव में जांच एजेंसी SOG ने यू-टर्न ले लिया। उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि निष्पक्ष जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एसआईटी बनाकर इस मामले की जांच की जाए, ताकि पता चल सके कि कांग्रेस राज में SOG ने गलत जांच की थी या फिर अब दबाव में आकर SOG ने गलत रिपोर्ट तैयार की है। कांग्रेस सरकार के दौरान SOG ने फोरेंसिक ऑडिट तक कराकर इस मामले की जांच की थी। मेरा उद्देश्य लाखों पीड़ितों को न्याय दिलाना और उनकी गाढ़ी कमाई वापस दिलाना है।