Churu News: सरदारशहर पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप, जांच में दोषी पाए गए डीएसपी
सरदारशहर के डीएसपी अनिल माहेश्वरी पर हरियाणा के लोगों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसके चलते उन्हें एपीओ कर दिया गया। यह मामला तब सामने आया जब अमन नामक व्यक्ति ने सीएमओ में शिकायत दर्ज कराई।
हरियाणा से बीकानेर जा रहे लोगों से अवैध वसूली के आरोपों में सरदारशहर के डीएसपी अनिल माहेश्वरी को बुधवार को एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दिया गया है। यह कार्रवाई चूरू जिले के रतनगढ़ सीओ आईपीएस प्रशांत द्वारा की गई जांच के बाद की गई। इस मामले में डीएसपी पर लोगों से पैसे ऐंठने और उन्हें गंभीर मामलों में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगा है।
ये भी पढ़े- प्रियंका बिश्नोई की मौत पर बिश्नोई समाज में शोक, सीबीआई जांच की मांग, जानें कौन है प्रियंका
अवैध वसूली का आरोप
इस घटना की शुरुआत तब हुई जब हरियाणा के दो दर्जन से अधिक लोग बीकानेर जिले के गुंसाईसर गांव की ओर जा रहे थे। रास्ते में टोल नाके पर विवाद के बाद वे कालू के रास्ते से सरदारशहर पहुंचे। सरदारशहर के रेलवे फाटक के पास डीएसपी अनिल माहेश्वरी के नेतृत्व में पुलिस ने उन लोगों की गाड़ियों को रोककर तलाशी ली और सभी को पुलिस थाने ले जाया गया।
डराकर लोगों से वसूली की
थाने में कथित रूप से इन लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें गंभीर मामलों में फंसाने की धमकी दी गई। आरोप है कि पुलिस ने डर दिखाकर वसूली के लिए दबाव बनाया। मामले को शांत करने के लिए डीएसपी के एक स्थानीय नेता के माध्यम से 7.50 लाख रुपये की मांग की गई। बाद में, 6 लाख रुपये में समझौता हुआ, जिसमें 1 लाख रुपये नगद और बाकी 5 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए।
सीएमओ में शिकायत की
हरियाणा के अमन नामक व्यक्ति ने इस अवैध वसूली की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में की थी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। चूरू के सांसद राहुल कस्वां ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की और एसपी से वार्ता की। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस हरकत में आई और रतनगढ़ सीओ प्रशांत को जांच सौंपी गई।
जांच में डीएसपी पर लगे आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी यूआर साहू ने डीएसपी अनिल माहेश्वरी को एपीओ करने के आदेश जारी किए। इस कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है, और आगे की जांच जारी है।
सांसद ने जताई चिंता
चूरू सांसद राहुल कस्वां ने इस मामले पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस की छवि को धूमिल करती है और इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे मामले न हों।