Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sawai Madhopur News: मौज मस्ती पड़ी भारी, पिकनिक मनाने गए दो युवक बनास नदी में डूबे, एक युवक को बचाया गया

युवक के बनास नदी में डूबने की सूचना पर मलारना डुंगर थाना पुलिस सहित एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई, तहसीलदार सीमा घुणावत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

Sawai Madhopur News: मौज मस्ती पड़ी भारी, पिकनिक मनाने गए दो युवक बनास नदी में डूबे, एक युवक को बचाया गया

सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र की बनास नदी स्थित भारजा एनीकट पर आज लालसोट से परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए दो युवक नहाने के दौरान बनास नदी में डूब गए। हालांकि एक युवक फरहान खान को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बनास नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन दूसरे युवक शादाब खान का कोई सुराग नहीं लगा।

इसे भी पढ़िये - Jaipur News: विद्याधर नगर को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की बहुत बड़ी सौगात, जानिए जनता को कैसे मिलेगा लाभ

एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे
युवक के बनास नदी में डूबने की सूचना पर मलारना डुंगर थाना पुलिस सहित एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई, तहसीलदार सीमा घुणावत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान बनास नदी में डूबे लालसोट निवासी 18 वर्षीय युवक शादाब खान पुत्र रईस खान को ढूंढने के लिए सवाई माधोपुर से सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया । लेकिन बनास नदी में पानी के तेज बहाव के चलते युवक का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है।

सर्च ऑपरेशन जारी
युवक की तलाश में बनास में सर्च ऑपरेशन जारी है । एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि दौसा जिले के लालसोट से कुछ लोग बस और पिकअप में सवार होकर मलारना डूंगर क्षेत्र के बनास नदी स्थित भारजा एनीकट पर परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए थे। इस दौरान बनास नदी में नहाते समय अचानक दोनों युवक पानी के तेज बहाव में बहते चले गए । जिसमें एक युवक फरहान पुत्र फरीद उम्र 16 वर्ष निवासी लालसोट को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सकुशल निकाल लिया । लेकिन दूसरे युवक शादाब खान का कोई सुराग नहीं चल पाया । फिलहाल युवक को ढूंढने के लिए सिविल डिफेंस एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से प्रयास किया जा रहे हैं।

रिपोर्ट- बजरंग सिंह