Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan के रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, हनुमानगढ़ जंक्शन समेत कई जगहों पर अलर्ट जारी

राजस्थान के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हनुमानगढ़ जंक्शन में स्टेशन अधीक्षक को एक पत्र मिला जिसमें जैश ए मोहम्मद का लिखा था। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। 

Rajasthan के रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, हनुमानगढ़ जंक्शन समेत कई जगहों पर अलर्ट जारी

खबर राजस्थान से है। जहां मंगलवार देर रात प्रदेश के कई बड़े रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है हनुमानगढ़ जंक्शन में स्टेशन अधीक्षक के पास अंजान शख्स आया और एक पत्र दिया। जैसे ही अधीक्षक ने पत्र खोला तो होश उड़ गए। पत्र में बीकानेर, जोधपुर, कोटा, बूंदी, उदयुपर, जयपुर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जंक्शन पर अटैक की धमकी थी। ये चिट्ठी जैश ए मोहम्मद  के नाम से लिखी गई थी। वहीं, सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेसियां अलर्ट पर हैं। 

ये भी पढ़ें- Bikaner News: बीकानेर में धमाके से मची सनसनी, सेना के जवानों ने बम को किया डिफ्यूज

घंटों तक ली गई जंक्शन की तलाशी

बता दें, पत्र मिलने के बाद रेलवे और बीएसएफ एक्टिव मोड पर आ गए। श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर समेत कई रेलवे स्टेशन की अच्छे से तलाशी लेते हुए कई घंटों तक छानबीन की गई। हालांकि बीएसएफ ने किसी भी संदिग्ध वस्तु मिलने से इन्कार कर दिया है।  रेलवे स्टेशन पर जीआरपी-आरपीएफ पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। बहरहाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल मीणा ने स्टेशनों पर जीआरपी-आरपीएफ के साथ जवानों की तैनाती का आदेश दिया है। साथ ही रेलवे ने जीआरपी थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी

गौरतलब है, राजस्थान के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर हमले की धमकी से पहले दो नवंबर को मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन महाकाल मंदिर, जयपुर के प्रमुख धार्मिक स्थलों को दलहाने की धमकी भी दी गई थी। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के पत्र देने वाले शख्स की पहचान की जा रही है।