Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sikar News: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के असंतोषजनक प्रदर्शन को लेकर पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती का बड़ा बयान, कम वोटिंग

बीते लोकसभा चुनाव में राजस्थान की कई सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.

Sikar News: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के असंतोषजनक प्रदर्शन को लेकर पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती का बड़ा बयान, कम वोटिंग

इन्हीं सीटों में से एक प्रमुख सीट है सीकर लोकसभा सीट. यहां पर भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. यहां कांग्रेस समर्थित माकपा नेता कॉमरेड अमराराम ने बीजेपी के सुमेधानंद स्वामी को शिकस्त दी थी. वहीं अब पूर्व सांसद ने हार को लेकर बड़ा बयान दिया है.

हार की वजह कम मतदान प्रतिशत बताया

सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि बीजेपी की हार का कारण मतदान प्रतिशत कम होना रहा. उन्होंने कहा कि लोगों को भ्रमित किया गया कि संविधान को बदला जा सकता है. ऐसे में वोट प्रतिशत भी बीजेपी के प्रति कम रहा. उन्होंने अपनी हार के बारे में कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की लेकिन कांग्रेस माकपा और आरएलपी के संयुक्त गठबंधन के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत सफल नहीं हो पाई. 

उन्होंने कहा कि वह हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करेंगे और राजस्थान और केंद्र में भाजपा की सरकार होने के चलते कार्यकर्ताओं के कामों को गति दी जाएगी. किसी भी कार्यकर्ता को काम के प्रति नर्वस नहीं होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि विशेष कर उन बूथों पर विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा. जहां भाजपा को अधिक मात्रा में वोट प्राप्त हुए हैं.

रिपोर्ट - सुधीर पाल